सुरेश रैना ने 26 साल के इस खिलाड़ी को माना दूसरा धोनी, CSK की कप्तानी को लेकर भी किया बड़ा दावा
Published - 18 Jun 2023, 05:17 AM

Table of Contents
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2023 में शानदार खेल दिखाया था. उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर सीएसके को चैंपियन बनाने के लिए अहम भूमिका निभाई थी. वे मैदान पर अपने कप्तान एमएस धोनी की तरह ही शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. हालांकि पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपने खेल में निखार लाया है और खुद को एक शांत स्वभाव खिलाड़ी के रूप में पेश किया है. वहीं सीएसके के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina)ने ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर एक बड़ी बात कही है जो इस समय सुर्खियां बिखेर रही है.
Suresh Raina ने की एमएस धोनी से तुलना
Suresh Raina said "I think Ruturaj is very similar to MS Dhoni, very calm & composed".
pic.twitter.com/1Xvhra87J0 — Johns. (@CricCrazyJohns) June 18, 2023
क्या एमएस धोनी की तरह बन पाएंगे?
हालांकि उन्हें अभी तक टीम इंडिया के लिए काफी कम ही मौके मिले हैं. अब तो आने वाला समय बताएगा कि सुरेश रैना की बातों में कितनी सच्चाई है. बहरहाल ऋतुराज गायकवाड़ की तुलना एमएस धोनी से करना फिलहाल जल्दबाज़ी हो सकती है.
आईपीएल 2023 में किया शानदार प्रदर्शन
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स
Tagged:
MS Dhoni Ruturaj Gaikwad suresh raina