New Update
- 15 अगस्त साल 2020 को सुरेश रैना (Suresh Raina) ने इंटनरेशल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल सीज़न साल 2021 में खेला था.
- इसके बाद से वे कभी आईपीएल में नजर नहीं आए. सुरेश रैना (Suresh Raina)ने सीएसके के लिए कई सालों तक खेला और टीम को अपने लाजावाब प्रदर्शन के दम पर 4 बार खिताब भी जिताया.
- अब रैना कॉमेंट्री की दुनिया में सक्रिय है और खुलकर अपनी बात कहना पसंद करते हैं. रैना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें वे आईपीएल 2024 की विजेता टीम की भविष्यवाणी कर रहे हैं.
- हालांकि उन्होंने सीएसके को नहीं बल्कि इस टीम को आईपीएल 2024 का सबसे बड़ा दावेदार बताया है.
Suresh Raina की बड़ी भविष्यवाणी
- आईपीएल 2024 का आगाज़ 22 मार्च से होने जा रहा है, पहला मुकाबला भी सीएसके और आरसबी (RCB) के बीच खेला जाना है. फैन फ्लॉइंग के मामले में दोनो ही टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर भी देती हैं.
- ऐसे में सीज़न के आगाज़ होने से पहले सुरेश रैना (Suresh Raina)का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने आईपीएल 2024 का सबसे बड़ा दावेदार सीएसके को नहीं बल्कि आरसीबी को बताया है. उन्होंने अपनी बात-चीत के दौरान कहा है कि आरसीबी एक शानदार टीम हैं और उनके फैंस हमेशा उन्हें स्पोर्ट करते हैं वे ट्रॉफी जीतना डिसर्व करते हैं.
- हालांकि रैना की बात कितनी सही होती हैं ये आने वाला आईपीएल सीज़न तय करेगा.
यहां देखें वीडियो
कैसी चल रही है तैयारी?
- 22 मार्च को होने वाले मुकाबले से पहले आरसीबी के सभी खिलाड़ी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंच गए हैं. टीम का कैंप घरेलू मैदान पर लग चुका है और सभी खिलाड़ी खूब पसीना भी बहा रहे हैं.
- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, कैमरून ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल जैसे स्टार खिलाड़ी भी टीम के कैंप पहुंच कर खूब पसीना बहा रहे हैं. इस बार इन खिलाड़ियों से मैनेजमेंट को खासा उम्मीदें होंगी.
- इन खिलाड़ियो का अभियास सत्र का विडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें ये खिलाड़ी छक्के और चौके की बौछार कर रहे हैं.
- आईपीएल 2024 से पहले आरसीबी ने कैमरून ग्रीन को अपने दल का हिस्सा बनाया था. वे पहली बार आरसीबी से खेलते हुए नज़र आएंगे.
- इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने मयंक डागर, अल्ज़ारी जोसेफ और यश दयाल को भारी भरकम फीस देकर टीम में शामिल किया है. इन खिलाड़ियों से भी फ्रेंचाइजी को इस बार उम्मीदें होने वाली है.
- इसके अलावा टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस भी टीम के लिए अहम योगदान निभाएंगे. दोनों खिलाड़ियों ने पिछले सीज़न में कमाल का प्रदर्शन किया था. विराट ने 53.25 की औसत के साथ 14 मैच में 639 रन बनाए थे. वहीं फाफ ने 14 मैच में 56.15 की औसत के साथ 730 रनो को अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें: इन 2 शख्स की वजह से आज आपस में लड़ रहे हैं रोहित-हार्दिक, इन्हीं की भड़काई हुई है पूरी आग
साल 2016 में किया फाइनल तक का सफर
- साल 2008 से ही आरसीबी आईपीएल में भाग ले रही है. अब तक खेले गए 16 सीज़न में टीम ने पहली बार साल 2016 में विराट कोहली की अगुवाई में फाइनल तक का सफर तय किया था.
- हालांकि इस मुकाबले में टीम को निराशा हाथ लगी थी. सनराइजर्स हैदराबाद ने मुकाबला जीतकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीत लिया था. साल 2024 में भी आरसीबी फाइनल में जगह बनाकर अपना पहला खिताब जीतने की तलाश में होगी.
- विराट कोहली के अलावा कई खिलाड़ियों की इस बात को भरोसा दिला चुके हैं कि इस बार आईपीएल 2024 में आरसीबी शानादार खेल दिखाएगी और 16 साल के सूखे को खत्म करने का प्रयास करेगी.
आईपीएल 2023 में ऐसा रहा था प्रदर्शन
- आईपीएल 2023 का खिताब सीएसके ने अपने नाम किया था. वहीं आरसीबी ने साल 2023 में औसतन प्रदर्शन देखनो को मिला था. टीम प्लेऑफ की रेस से में जगह नहीं बना सकी थी.
- अंक तालिका में आरसीबी का सफर 6वें पायदान के साथ खत्म हुआ था. टीम ने 14 मैच खेले थे और 7 मैच को अपने नाम किया था, जबकि 7 मुकाबले में टीम को निराशा हाथ लगी थी.
- लेकिन इस बार टीम प्लेऑफ की रेस के अलावा फाइनल अपने नाम करने का भरपूर प्रयास करेगी. देखना दिलचस्प होने वाला है कि फाफ इस बार अपनी कप्तानी में क्या बदलाव करते हैं.
आईपीएल 2024 के लिए आरसीबी का फुल स्क्वाड
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.
ये भी पढ़ें: 24 साल की उम्र में सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर बनकर रह गया है ये भारतीय खिलाड़ी, मैदान पर दौड़ता है कछुए की चाल