Rishabh Pant: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ गई है। कई बड़े सितारों की टीम में वापसी हुई है तो कुछ बड़े खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया गया है। इसमें स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम भी शामिल है। ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का 9 साल पुराना रिश्ता आखिरकार खत्म हो गया है।
चोट के बाद पिछले सीजन में दिल्ली के लिए वापसी करने वाले ऋषभ पंत को फिलहाल डीसी ने अगले सीजन के लिए रिलीज करने का फैसला लिया है। दिल्ली का साथ छोड़ने के बाद पंत किस टीम का हिस्सा होंगे, इसे लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है।
सुरेश रैना ने कर दिया खुलासा, बताया दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज हुए ऋषभ पंत अब किस फ्रेंचाइजी का होंगे हिस्सा
Rishabh Pant पर दांव खेल सकती है ये टीम
भले ही ऋषभ पंत के रिलीज होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के फैंस को बड़ा झटका लगा हो, लेकिन आईरपीएल की सबसे बड़ी टीम के फैंस के लिए पंत का ऑक्शन में आना बड़ी खबर जैसा है। रिपोर्ट्स की माने तो दिल्ली से अलग होने के बाद ऋषभ पंत चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की जर्सी पहने हुए नजर आ सकते हैं।
मेगा ऑक्शन में पंत पर दांव खेलने के लिए सीएसके ने पूरी तैयारी भी कर ली है। उन्हें टीम में शामिल करने की प्लानिंग खुद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो धोनी खुद पंत को सीएसके मे शामिल करने के लिए काफी उत्साहित हैं।
पूर्व दिग्गज ने Rishabh Pant को लेकर दिया बड़ा बयान
ऋषभ पंत सीएसके (CSK) के लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बड़ा बयान दिया है। जियो सिनेमा से बात करते हुए रैना ने बताया है कि उन्होंने आईपीएल 2025 रिटेंशन की डेडलाइन से कुछ दिन पहले दिल्ली में एमएस धोनी और पंत को एक साथ देखा। इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा की जल्द ही कोई पीली जर्सी में दिखने वाला है। रैना का ये इशारा ऋषभ पंत की ओर ही था।
CSK को Rishabh Pant की क्यों है जरूरत?
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल के शुरुआत से ही एमएस धोनी ने विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाई है। धोनी किसी भी समय आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। ऐसे में चेन्नई को उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत है, जिसके लिए ऋषभ पंत एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं। पंत को धोनी का करीबी भी माना जाता है।
यह भी पढ़ेंः जसप्रीत बुमराह-हार्दिक पंड्या के लिए Rohit Sharma ने दी कुर्बानी, मुंबई इंडियंस से की खास गुजारिश