सुरेश रैना के आईपीएल छोड़ भारत लौटने की संभावित वजह आई सामने, परिवार पर हुआ हमला

Published - 29 Aug 2020, 10:13 AM

खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने शनिवार को आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया और वह यूएई से भारत लौट आए। इस तरह रैना के अचानक आईपीएल को बीच में छोड़ने से फैंस रैना से डिसअंपॉइंटेड नजर आ रहे थे और इसके पीछे की वजह को जानना चाहते थे। अब खबर सामने आई है कि कल रात को रैना के अंकल की हत्या हो गई है, जिसके बाद उनकी बुआ की हालत गंभीर है।

सुरेश रैना के फूफा की हुई हत्या

सुरेश रैना

हाल ही में सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। उसके बाद यूएई पहुंचकर क्वारेंटीन अवधि पूरी कर उन्होंने अपना नाम आईपीएल 2020 से वापस ले लिया और भारत लौट आए। इसके पीछे सीएसके ने रैना के निजी कारणों का हवाला दिया। मगर अब दैनिक जागरण की खबर के अनुसार,

पठानकोट के माधोपुर क्षेत्र के थरियाल गांव में अज्ञात हमलावरों ने रैना की बुआ के परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में सुरेश रैना के फूफा की मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बताया जा रहा है कि रैना की बुआ की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। वह अभी भी अस्पताल में ही हैं। वहीं, यह पता चलने के बाद कि यह परिवार रैना का रिश्तेदार है इसके बाद पुलिस पर जांच का दवाब तो बना है, लेकिन अभी तक मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं।

भारत लौट आए हैं सुरेश रैना

चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया है। इसके बाद से ही रैना पर सवालिया निशान खड़े हो रहे थे कि रैना शायद सुरक्षा संबंधी कारणों के चलते ही आईपीएल 2020 नहीं खेलेंगे।

मगर अब रैना के फूफा जी की मौत की खबर सामने आने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद रैना ने इस घटना के चलते ही देश वापसी करने का फैसला लिया। सीएसके का ये ट्वीट रैना की बुआ के घर में हुए हादसे की तरफ इशारा कर रहा है।

असल में रैना की वापसी के ट्वीट में सीएसके ने लिखा- कुछ निजी कारणों के चलते सुरेश रैना भारत वापस लौट रहे हैं। रैना के साथ चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा सपोर्ट है। बताते चलें, रैना के भारत वापसी के फैसले ने सीएसके की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि फैंस मिस्टर आईपीएल के बिना आईपीएल की कल्पना ही नहीं कर पा रहे हैं।

Tagged:

सुरेश रैना आईपीएल 2020 कोरोना वायरस