भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आईपीएल 2023 से पहले अपने फैंस को बड़ा झटका दिया है. 15 अगस्त 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद उन्होंने पूरे 2 साल बाद एक और फैसला लिया है. आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में अनसोल्ड रहने के बाद से ही उनको लेकर अलग-अलग तरह की अटकलें शुरू हो गई थीं. लेकिन, लगातार नजरअंदाज किए जाने की वजह से सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भारतीय क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.
सुरेश रैना ने भारतीय क्रिकेट से लिया संन्यास
दैनिक जागरण के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो सुरेश रैना ने बीसीसीआई और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन यानी यूपीसीए के अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी है कि वे भारतीय क्रिकेट में किसी भी तरह से हिस्सा नहीं लेंगे. लेकिन, इसके साथ ही उन्होंने विदेशी लीग में खेलने की इच्छा जताई है. इस नई पारी का आगाज वो रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज से कर सकते हैं.
आईपीएल 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी पर दांव नहीं खेला था. ऐसे में उन्होंने अपने करियर को एक नई उंचाई देने के लिए शायद ये फैसला किया है. सुरेश रैना (Suresh Raina) बीसीसीआई से एनओसी हासिल करने के बाद देश और विदेशी से संबंधित अलग-अलग लीग में हिस्सा लेने के लिए उपलब्ध होंगे.
बीसीसीआई को Suresh Raina ने एनओसी से जुड़ी दी है जानकारी
दरअसल सुरेश रैना से पहले युवराज सिंह भी विदेशी लीग का हिस्सा रह चुके हैं और वो देश में आयोजित होने वाली लीग में भी अपनी भूमिका निभा सकते हैं. रैना ने इस बारे में जानकारी दी है कि उन्होंने यूपीसीए से एनओसी ले ली है और इसकी जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को भी दी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रैना ने इस बात की पुष्टि भी की है कि वो 10 सितंबर से आयोजित होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. इसके लिए बीते एक हफ्ते से वो मैदान में पसीना बहा रहे हैं. इससे जुड़ी कुछ वीडियो और तस्वीरें खुद उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्रान अकाउंट से साझा की हैं.