पंजाब पुलिस ने सुलझाई सुरेश रैना के फूफा और भाई के हत्या की गुत्थी, पकड़े गये दोषी

Published - 16 Sep 2020, 12:48 PM

खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स के उपकप्तान सुरेश रैना ने आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया और वह भारत लौट आए। रैना के भारत लौटने के कारण पर लगातार कयास लगाए जा रहे थे, कि पठानकोट में बुआ के घर पर हुए हमले को लेकर खिलाड़ी परेशान था और इसी के चलते उन्होंने भारत लौटने का फैसला किया। हालांकि रैना ने इस मामले पर खुलकर तो कुछ नहीं कहा, मगर आज वह पठानकोट अपनी बुआ के घर पहुंचे हैं, जहां, पिछले महीने हुए हमले में उनके फूफा और भाई की हत्या हुई थी।

पठानकोट बुआ के घर पहुंचे सुरेश रैना

सुरेश रैना

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया था। अब भारत लौटे क्रिकेटर सुरेश रैना आज पंजाब के पठानकोट जिले के गांव थरियाल में अपनी बुआ के घर पहुंचे हैं।

पिछले महीने सुरेश रैना के फूफा और भाई अशोक कुमार और कौशल की कुछ दिन पहले हत्या कर दी गई थी। इसलिए वे दुख प्रकट करने बुआ के घर पहुंचे हैं। रैना के साथ उनकी मां, भाई दिनेश रैना, सूरजपुर निवासी मामा-मामी और भाभी भी साथ हैं। बताते चलें, इस मामले में पंजाब की एसआईटी ने 3 अपराधियों को पकड़ लिया है और 11 लोग अभी भी फरार हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंदर सिंह ने सुरेश रैना को इस बात का भरोसा दिखाया है कि वह अपराधी भी जल्द से जल्द सलाओं के पीछे होंगे।

पिछले महीने हुई थी फूफा और भाई की हत्या

आईपीएल 2020 से सुरेश रैना ने अपना नाम वापस लिया और वह भारत लौट आए। इसके बाद ही खबर आई की पठानकोट के माधोपुर क्षेत्र के थरियाल गांव में अज्ञात हमलावरों ने रैना की बुआ के परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में सुरेश रैना के फूफा की मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

बताया जा रहा है कि रैना की बुआ की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। वह अभी भी अस्पताल में ही हैं। वहीं, यह पता चलने के बाद कि यह परिवार रैना का रिश्तेदार है इसके बाद पुलिस पर जांच का दवाब तो बना है, लेकिन अभी तक मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं।

सुरेश रैना ने आईपीएल 2020 से नाम लिया वापस

सुरेश रैना

आईपीएल 2020 का आयोजन कोरोना वायरस के चलते यूएई में खेला जाने वाला है। सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ यूएई के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन क्वारेंटीन अवधि पूरी होने को थी कि तभी रैना ने निजी कारणों के चलते आईपीएल के 13वें सीजन से अपना नाम वापस ले लिया और भारत लौट आए। हालांकि इस बीच लगातार सोशल मीडिया पर फोटोज अपडेट कर फैंस को अपनी जानकारी देते रहते हैं। उनकी तस्वीरों को देखकर ये साफ हो चुका है कि वह अभी भी ट्रेनिंग कर रहे हैं।

Tagged:

एमएस धोनी सुरेश रैना आईपीएल 2020 कोरोना वायरस