भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपो से संन्यास जरूर ले लिया है। लेकिन वो खुद को क्रिकेट से दूर नहीं रख पाते हैं। जिसके चलते आए दिन अपने बयानो को लेकर सुर्खियो में बने रहते हैं। वहीं टी20 विश्व कप के महामुकाबले से पहले स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। बता दें कि सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बाबर आजम को आउट कौन-सा गेंदबाज करेगा इसको लेकर एक बड़ी भविष्यावाणी की है। जिसके बाद एक बार फिर से रैना चर्चाओ में आ गए है। चलिए जानते उन्होने क्या कुछ कहा-
बांय हाथ का गेंदबाज आउट करेगा बाबर आजम को
सुरेश रेना (Suresh Raina) ने बाबर को आउट करने के लिए बांए हाथ के भारतीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप का नाम लिया है। उन्होने इस दौरान अपने बयान में कहा कि, "वह अच्छे कप्तान और वास्तव में अच्छे क्रिकेटर हैं। उन्होंने अपनी टीम के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन उम्मीद है कि जब वह हमारे खिलाफ खेलने आएंगे तो अर्शदीप सिंह उन्हें आउट कर देंगे।" इसी बयान के बाद सुरेश रैना का ये बयान सोशल मीड़िया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं रैना (Suresh Raina) को पूरा विश्वास है कि इस बार भारत विश्व कप की ट्रॉफी जरूर जीतेगा।
एशिया कप में किया था अर्शदीप ने बाबर को आउट
पाकिस्तान के कप्तान एशिया कप के दौरान पूरे तरीके से रन बनाने में जूझते हुए दिखाई दिए। उन्हें एक-एक रन बनाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही थी। उस समय बाबर अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से गुज रहे थे। इसी का फायदा भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने उठाया। अर्शदीप ने एशिया कप के दूसरे मुकाबले में बाबर को एक बाउंसर मारा जिस पर बाबर आजम कैच आउट होकर पवेलियन की ओर चल दिए। वहीं पाकिस्तान की पूरी टीम की जिम्मेदारी इस समय बाबर आजम के कंधो पर है। वहीं सुरेश रैना (Suresh Raina) के बयान के बाद सबकी नजर एक बार फिर बाबर आजम पर होगी।