4 महीने से फ्लॉप चल रहे खिलाड़ी को मौका, 15 IPL विकेट लेने वाले को डेब्यू, सुरेश रैना ने चुनी T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Suresh Raina ने चुनी T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया, 4 महीने से फ्लॉप चल रहे खिलाड़ी को मौका, 15 IPL विकेट लेने वाले को डेब्यू,

T20 World Cup 2024: भारतीय टीम विश्व कप 2024 के लिए दो भाग में अमेरिका रवाना होने वाली है. पहले 22 मई को टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी यूएसए रवाना होंगें, जबकि दूसरे राउंड में आईपीएल प्लेऑफ और फाइनल खेलने के बाद कुछ खिलाड़ियों का काफिला रवाना होगा. ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है. हालांकि अभी तक टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन इससे पहले सुरेश रैना ने मेगा इवेंट के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान किया है.

इन बल्लेबाज़ों को दिया मौका

  • सुरेश रैना ने बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को चुना है. दोनो की जोड़ी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ में भी भौकाल काट चुकी है.
  • इसके अलावा दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2024 में एक-एक शतक भी लगा चुके हैं. वहीं मिडिल ऑर्डर में उन्होंने विराट कोहली को भी जगह दी है. विराट अब तक खेले गए 10 मैच में 500 रन बना चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव को भी बतौर विस्फोटक बल्लेबाज़ के रूप में शामिल किया है.
  • विकेटकीपर के रूप में उन्होंने संजू सैमसन और ऋषभ पंत को मौका दिया है. जो इन दिनों शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. संजू ने 9 मैच में 77 की औसत के साथ 385 रन बनाए हैं, जबकि पंत ने 11 मैच में 46.37 की औसत के साथ 371 रनों को अपने नाम किया है.

हार्दिक और दुबे पर जताया भरोसा

  • रैना ने बतौर ऑलराउंडर मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या और सीएसके की ओर से विस्फोटक बल्लेबाज़ी कर रहे शिवम दुबे को भी स्क्वाड में शामिल किया है.
  • इसके अलावा उन्होंने रवींद्र जडेजा को भी टीम में जोड़ा है. हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा का आईपीएल 2024 में औसतन प्रदर्शन रहा है. लेकिन दुबे ने कमाल की बल्लेबाज़ी की है. दुबे ने 9 मैच में 58.33 की औसत के साथ 350 रनों को अपने नाम किया है.

इन गेंदबाज़ों को मौका

  • बतौर स्पिनर उन्होंने कुलदीप यादव और युज़वेंद्र चहल को मौका दिया. चहल ने 9 मैच में 13 विकेट झटके हैं. जबकि कुलदीप ने 8 मैच में 12 विकेट लिए हैं.
  • वहीं तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर उन्होंने जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज को चुना है. सिराज पिछले 4 महीने से भारत के अलावा आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

सुरैश रैना द्वारा चुना गया टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, युज़वेंद्र चहल और हर्षित राणा.

ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को थमाई सफलता की कुंजी, अब इस प्लान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी घर लेकर लौटेंगे रोहित शर्मा

team india suresh raina T20 World Cup 2024