टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास जरूर ले लिया है। लेकिन वो खुद को क्रिकेट से जुड़ी किसी भी खबर से दूर नहीं रख पाते हैं। संन्यास के बाद मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बयानों के जरिए सुर्खियों में बने ही रहते हैं।
लेकिन उनका एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपनी तेज तर्रार बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
Suresh Raina को कोहली के प्रदर्शन से हैरानी नहीं हुई
भारतीय टीम इन दिनों विश्व कप जीतने के लिए जमकर पसीना बहा रही है। भारत ने पहले पाकिस्तान को हराया तो दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को करारी मात दी। दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
उन्होंने दोनों मैचों की दोनों पारियों में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। पहले मुकाबले में कोहली ने 82 रन ठोके तो दूसरे मुकाबले में उनके बल्ले से 62 रनों की पारी निकली। इस दौरान खास बात ये रही कि कोहली दोनों मुकाबलो में नाबाद वापस लौटे। वहीं उनकी इन दो शानदार पारियों के बाद पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा,'अगर विराट कोहली इस टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीत जाते हैं तो मुझे हैरानी नहीं होगी।'
कोहली का विश्व कप में शानदार रिकॉर्ड
33 साल के विराट कोहली का रिकॉर्ड टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहद शानदार रहा है। मौजूदा टी20 खिलाड़ियो की सूची में सबसे ज्याद 3856 रन बनाने का रिकॉर्ड उनके नाम है। उनके अलावा दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने की इस लिस्ट में भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित सर्मा के नाम 144 मुकाबलो में 3794 रन है। वहीं विराट कोहली के नाम टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा 12 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी शामिल है।
वहीं इसके अलावा उनके नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 36 अर्धशतक भी शामिल हैं। कोहली टी20 विश्व कप में 2014 में 319 रन और 2016 में 273 रन बनाकर 2 बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी हासिल कर चुके है। यहीं कारण है कि पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) को उनके टूर्नामेंट में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाते है तो उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी।