फ्लॉप चल रहे ऋषभ पंत पर अब सुरेश रैना ने भी की टिप्पणी, टी20 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी को बताया X-फैक्टर

Published - 18 Oct 2022, 05:43 AM

Suresh Raina on Rishabh pant and shami

Suresh Raina: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 16 अक्टूबर को हो चुका है. भारत ने कल ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले वार्म अप मुकाबले में एक नजदीकी जीत दर्ज की है. मुख्य टूर्नामेंट में टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहले मैच खेलेगी. लेकिन इस मुकाबले से पहले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने टीम इंडिया के लिए एक बड़ी भविष्यवाणी की है. उनके मुताबिक अगर टीम इंडिया इस एक काम में सफल रही तभी तो वर्ल्ड कप अपने नाम कर सकती है. इसी के साथ ही उन्होंने ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया साझा की है.

पाकिस्तान के खिलाफ़ चाहिए एक बड़ी जीत

Suresh Raina
Suresh Raina

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने साफ़ तौर पर अपने इंटरव्यू में कहा है की भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जीत की अहम जरूरत है. उनके अनुसार टीम इस समय काफी बेहतरीन फॉर्म में है और अगर टीम अपना पहला मुकाबला जीत जाती है तो उनके वर्ल्ड कप जीतने की सम्भावना काफी बढ़ जाएगी. उन्होंने इस बारे में कहा,

"टीम काफी अच्छी लग रही है. शमी ने गेंदबाजी से दिखाया है कि वो क्या कर सकते हैं. कोहली भी अच्छे रंग में हैं और सूर्यकुमार यादव भी बेहतरीन टच में दिख रहे हैं. यकीनन यदि टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ जीतने में सफल रहती है तो टीम के खिताब जीतने के चांस बढ़ जाएंगे."

शमी ने दिखाया वो क्या कर सकते हैं- Suresh Raina

भारत के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वार्म मैच में शानदार गेंदबाज़ी करने वाले मोहम्मद शमी के बारे में भी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बयान दिया. उन्होंने शमी के एक ओवर में तीन विकेट चटकाने वाले बेहतरीन प्रदर्शन का जिक्र करते हुए उन्हें एक काबिल गेंदबाज़ बताया. उन्होंने कहा,

"शमी ने मैच में गेंदबाज़ी करके दिखा दिया है की वो क्या कर सकते हैं. मैं यह नहीं कहूंगा कि बुमराह का कोई रिप्लेसमेंट मिल सकता है लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि शमी भाई के पास वह काबिलियत है जिससे वो बुमराह की कमी पूरी कर सकते हैं. उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में दिखाया भी. आपको अपने बेस्ट विकल्प में से ही किसी को चुनना होता है, शमी परफेक्ट विकल्प हैं."

ऋषभ पंत निश्चित रूप से एक्स फैक्टर हैं

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने टीम इंडिया के लिए इस वर्ल्ड कप के सबसे मुश्किल सवाल का जवाब देने की भी कोशिश की है. उन्होंने दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को टीम में शामिल किये जाने को लेकर जवाब देते हुए कहा की कार्तिक बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन पंत को अगर मौका मिलता है वो टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. उन्होंने कहा,

"दिनेश कार्तिक अच्छी फॉर्म में हैं और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन अगर ऋषभ पंत टीम में हैं तो यह आपको वह एक्स-फैक्टर प्रदान करता है क्योंकि वह बाएं हाथ का बल्लेबाज है. हमने देखा कि गौतम गंभीर ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में कैसा प्रदर्शन किया था.

युवराज सिंह के 6 छक्के भी हम देख चुके हैं. फिर 2011 वर्ल्ड कप में इन दोनों ने बड़ी भूमिका निभाई. इसलिए मुझे लगता है कि बाएं हाथ का बल्लेबाज होने से आपको वह फायदा मिलता है. ऋषभ जानता है कि पहली गेंद पर छक्का कैसे मारा जाता है, अगर उसे मौका मिलता है, तो वह निश्चित रूप से अच्छा करेगा."

Tagged:

team india suresh raina Dinesh Karthik T20 World Cup 2022 rishabh pant