IPL 2022: क्या धोनी और सुरेश रैना के बीच चल रही है अनबन, क्रिकेटर का ये ट्वीट कर रहा है साफ इशारा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
rift between Dhoni and Suresh Raina-IPL 2022

Suresh Raina: आईपीएल 2022 के आगाज का काउंडाउन बस खत्म ही होने वाला है. लेकिन, उससे पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) के कप्तानी छोड़ने के प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. अब सुरेश रैना (Suresh Raina) ने रवींद्र जडेजा को ये कमान मिलने के बाद खास ट्वीट किया है. लेकिन, उन्होंने जो ट्वीट किया है उसे लेकर आपके मन में कई तरह के सवाल उठ सकते हैं. क्योंकि सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपने ट्वीट में एमएस धोनी का जिक्र तक नहीं किया है जबकि रवींद्र जडेजा को उन्होंने खास अंदाज में बधाई दी है.

क्या धोनी और रैना के बीच चल रही है अनबन?

 rift between Dhoni and Suresh Raina

दरअसल सीएसके ने इस साल ऑक्शन में रैना पर दांव तक नहीं खेला और ना ही बाकी 9 फ्रेंचाइजियों ने उनमें किसी भी तरह की दिलचस्पी दिखाई. इसके बीच सीएसके को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था. वहीं कई दिग्गजों ने इसकी वजह पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भी बताया था. हालांकि ऐसी किसी भी खबर की पुष्टि नहीं हो सकी है. लेकिन, अब सुरेश रैना के ट्वीट से एक सवाल जो फैंस के मन में उठ रहा है वो ये है कि क्या वाकई दोनों के बीच किसी तरह का मन-मुटाव चल रहा है?

बता दें कि सुरेश रैना (Suresh Raina) अक्सर मीडिया के सामने एमएस धोनी को अपने बड़े भाई के तौर पर बताते रहे हैं. दोनों ने अंतर्राष्ट्रीय करियर से संन्यास भी एक साथ लिया था और लंबे सालों तक भारत और सीएसके के लिए एक साथ खेला. कई बार ऐसा हुआ जब रैना उनकी तारीफ करते हुए भी नजर आए. लेकिन, आईपीएल 2020 के बाद से दोनों के बीच रिश्ते कुछ सही नहीं दिखाई दे रहे हैं. एक तरफ जहां बड़े-बड़े दिग्गज धोनी के सीएसके की कप्तानी छोड़ने को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं उस बीच रैना का ये ट्वीट किसी और तरफ ही इशारा कर रहा है.

रवींद्र जडेजा को रैना ने दी बधाई, ट्वीट में धोनी का जिक्र तक नहीं

 Suresh Raina Reacted appointed Jadeja As a CSK Captain

बता दें कि सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जो ट्वीट किया है उसमें सिर्फ रवींद्र जडेजा के बारे में लिखा है. जबकि एमएस धोनी का इस ट्वीट में जिक्र तक नहीं है. उन्होंने इस ट्वीट में लिखा,

"मेरे भाई के लिए बेहद रोमांचक, मैं किसी ऐसे फ्रेंचाइज़ी की बागडोर संभालने के लिए बेहतर किसी के बारे में नहीं सोच सकता, जिसमें हम दोनों पले-बढ़े थे. शुभकामनाएं रवींद्र जडेजा. यह एक रोमांचक दौर है और मुझे यकीन है कि आप सभी के उम्मीदों और प्यार पर खरे उतरेंगे."

MS Dhoni csk suresh raina IPL 2022 MS Dhoni left CSK Captaincy