धोनी के साथ हुए विवाद पर सुरेश रैना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ऐसे शुरू होगी दोबारा पार्टनरशिप

Published - 02 Jan 2021, 07:55 AM

खिलाड़ी

भारतीय टीम के पूर्व ऑल राउंडर खिलाड़ी सुरेश रैना और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की दोस्ती की चर्चा हर किसी ने सुनी है. दोनों खिलाड़ी के व्यवहार से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि, दोनों के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग है. लेकिन साल 2020 के आईपीएल सीजन में दोनों की दोस्ती पर उस वक्त सवाल खड़े हो गए, जब कमरे के विवाद को लेकर एक खबर तेजी से सुर्खियों में आई.

आईपीएल के 13वें सीजन में सुरेश रैना ने नहीं लिया था हिस्सा

suresh raina

दरअसल आईपीएल के 13वें सीजन में हिस्सा लेने के लिए यूएई पहुंचे सुरेश रैना ने अचानक से ही टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही भारत वापस आने का फैसला ले लिया था. उनके इस फैसले की वजह के बारे में बात करते हुए एन श्रीनिवासन ने अपने बयान में कहा था कि, रैना इसलिए नाराज हैं, क्योंकि उन्हें एमएस धोनी जैसा कमरा नहीं मिला. इसके बाद धोनी और रैना के बीच इसी बात को लेकर विवाद होने की भी खबर सामने आई थी.

धोनी और रैना के बीच विवाद!

suresh raina

इस मामले के बाद कई ऐसी मीडिया रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें ये जानकारी दी गई थी कि, धोनी ने कमरे के मसले को लेकर सुरेश रैना से बात की थी और उन्हें शांत करने का भी प्रयास किया था. लेकिन इसके बाद भी सुरेश रैना ने भारत वापस आने का फैसला नहीं बदला.

हालांकि सुरेश रैना ने इस पर अपनी बात रखते हुए ये कहा था कि, वो एमएस धोनी को अपने बड़े भाई की तरह मानते हैं. वो सिर्फ कोरोना महामारी की वजह से अपने परिवार के पास जाना चाहते हैं. फिलहाल देखा जाए तो धोनी और रैना के बीच के गहरे संबंध की बात किसी से छिपी नहीं हैं.

धोनी के साथ अपनी दोस्त को लेकर सुरेश रैना ने कही ये बात

suresh raina

इस बीच धोनी के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर सुरेश रैना ने,

"टाइम्‍स ऑफ इंडिया से की रिपोर्ट की माने तो, सुरेश रैना ने अपने बयान में कहा है कि, धोनी के साथ मेरी दोस्‍ती अलग तरह की है. एक साथ हम दोनों ने भारतीय टीम और सीएसके के लिए कई सारे मैच खेले हैं. जिनमें से कईयों पर हमनें जीत भी दर्ज की है".

'ऐसे में वो समय दूर नहीं है, जब हमारी जल्दी मुलाकात होगी, और हम प्लान बनाएंंगे. एक बार फिर हमारी पार्टनरशिप शुरू होगी. चीजें सही होगी और मुझे आशा है कि सब कुछ योजना के तहत होगा'.