CSK ने Suresh Raina को मेगा ऑक्शन में क्यों नहीं खरीदा? खुद फ्रैंचाइजी के CEO कासी विश्वनाथ ने दिया जवाब

Published - 15 Feb 2022, 05:27 AM

IPL में अनसोल्ड रहने के बाद अब इन 2 विदेशी लीगों में खेलते नजर आ सकते हैं सुरेश रैना, BCCI से की थी...

Suresh Raina: IPL 2022 मेगा ऑक्शन में टीमों ने अपने कई पुराने खिलाड़ियों को टीम मे शामिल किया तो वहीं कई खिलाड़ियों का टीमों ने साथ छोड़ दिया। चेन्नई सुपर किंग्स भी उनमें से एक हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 में Suresh Raina को अपनी टीम में शामिल नहीं किया। सुरेश शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं। Suresh Raina चिन्ना थाला के नाम से चेन्नई में मशहूर थे। सीएसके के CEO काशी विश्वनाथ ने बताया है कि फ्रेंचाइजी ने क्यों उन्हें नहीं खरीदा।

क्यों नहीं बन पाए CSK का हिस्सा Suresh Raina

CSK-Suresh Raina

Suresh Raina आईपीएल के इतिहास के सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। रैना अब तक आईपीएल के 205 मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 5528 रन बनाए हैं। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने जितने रन बनाए हैं उनमें से 4678 रन उन्होंने चेन्नई से खेलते हुए बनाए हैं। वह चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जाने जाते हैं। मगर CSK ने उन्हें ना खरीदकर सभी को हैरान कर दिया था।

काशी विश्वनाथ ने कहा कि रैना ने लगातार सीएसके के लिए दमदार खेल खेला है, लेकिन नीलामी में जब खिलाड़ियों का चयन किया गया तो टीम संयोजन और फॉर्म को ध्यान में रखा गया। सीएसके ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें विश्वनाथ ने कहा,

“पिछले 12 साल से रैना सीएसके के लिए लगातार अच्छा कर रहे हैं। जाहिर सी बात है कि हमारे लिए ये मुश्किल था कि हम रैना को नहीं ले रहे लेकिन साथ ही आपको ये समझना होगा कि टीम संयोजन फॉर्म पर निर्भर करता है और साथ ही इस पर भी कि किस तरह की टीम चाहिए। इन बातों को ध्यान में रखते हुए हमें लगा कि वह टीम में फिट नहीं बैठते हैं।”

फाफ डु प्लेसी के लिए भी कही यह बात

Suresh Raina

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने एक और सफल बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी को भी अपनी टीम में शामिल नहीं किया। फाफ डु प्लेसी इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की लाल जर्सी में नज़र आएँगे। फाफ डु प्लेसी को टीम में शामिल ना करने कि वजह बताते हुए CEO ने कहा,

“हम उन्हें मिस करेंगे। फाफ हमारे साथ पिछले एक दशक से थे। नीलामी की यही प्रक्रिया और डायनामिक्स होते हैं।”

Tagged:

IPL 2022 bcci suresh raina ipl chennai super king
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर