RR vs GT: सुरेश रैना ने कर दी फाइनल को लेकर भविष्यवाणी, IPL 2022 में ये टीम जीतेगी ट्रॉफी
Published - 29 May 2022, 06:38 AM

भारतीय टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने RR vs GT के बीच होने वाले खिताबी मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. राजस्थान और गुजरात का फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 29 मई को रात 8 बजे से खेला जाएगा. फैंस और खिलाड़ियों ने अभी से ही जीतने वाली टीम का अनुमान लगाना शुरू कर दिया है. चलिए आपको बताते हैं इस मुकबाले को लेकर सुरेश रैना ने क्या कुछ कहा?
Suresh Raina ने कहा यह टीम मारेगी बाजी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/Suresh-Raina-says-I-Really-want-to-RCB-will-win-IPL-2022-trophy-1024x538.png)
आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में फैंस को नया चैंपियन मिलने वाला है. राजस्थान ने बैंगलोर को क्वलीफायर-2 में हराकर फाइनल का टिकेट पक्का कर लिया था. वहीं अब रविवार को राजस्थान का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा. इस मुकाबले में संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों टीमों के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान रैना ने कहा कि,
'मुझे लगता है कि गुजरात टाइटन्स की टीम राजस्थान रॉयल्स से थोड़ी बेहतर है क्यों कि उन्हें फाइनल मैच से पहले चार-पांच दिन का आराम मिला है और इसके अलावा उन्होंने जिस तरह से पूरे सीजन में क्रिकेट दिखाया है, इस वजह से वह बेहतर नजर आ रही है'
'राजस्थान को हल्के में नहीं लिया जा सकता है'
संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीजन में राजस्थान कई बड़ी टीमों को पटखनी देते हुए फाइनल में पहुंची है. भले ही गुजरात की टीम इस सीजन में हावी नजर आ रही हो. वहीं सुरेश रैना का मानना है कि राजस्थान की टीम को हलके मेंं नहीं लिया जा सकता है. सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आगे कहा कि,
'मुझे ऐसा लगता है कि राजस्थान रॉयल्स को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. क्योंकि, टीम बढ़िया फॉर्म में हैं और अगर जोस बटलर के बल्ले से एक बार फिर आग उगलते हैं, तो यह टीम के लिए बड़ा बोनस प्वॉइंट होगा. यह शानदार मुकाबला हो सकता है. इसके अलावा अहमदाबाद का विकेट भी काफी अच्छा है, हम दूसरे क्वॉलीफायर मैच में बढ़िया शॉट्स देख चुके हैं.'
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर