IPL 2022: मैगा ऑक्शन में Suresh Raina को ये 3 फ्रेंचाइजी हर हाल में चाहेंगी खरीदना, दूसरे नंबर वाली टीम तो दे सकती है कप्तानी
Published - 10 Jan 2022, 04:53 PM

Table of Contents
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) की तैयारी ज़ोरों पर है. आगामी महीने यानी फरवरी 2022 में आईपीएल का मेगा ऑक्शन होने वाला है. ऐसे में इस समय सबकी नज़रें पूर्व चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) पर टिकी हुई है क्योंकि ऑक्शन से पहले सीएसके (CSK) द्वारा मिस्टर आईपीएल को रिटेन नहीं किया गया है.
ऐसे में देखने वाली बात यह है कि आने वाले ऑक्शन में कौन सी फ्रैंचाइज़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) के अनुभव को अपने स्क्वाड में इस्तेमाल करना चाहेंगी. तो आइये जानते हैं तीन ऐसी टीमों के बारे में, जो मैगा ऑक्शन में सुरेश रैना को खरीदने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर सकती हैं।
अहमादाबाद (Ahmedabad)
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के सीज़न में इस बार 10 टीमें मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ खेलती हुई नज़र आएंगी. बता दें कि, इस बार 2 नई फ्रैंचाइज़ी आईपीएल में हिस्सा लेंगी, जो अहमदाबाद और लखनऊ आधारित होंगी. वहीं अहमादाबाद टीम के मालिक और कोई नहीं बल्कि सीवीसी कैपिटल्स (CVC Capitals) के मालिक हैं. सीवीसी कैपिटल्स ने टीमों की निलामी के समय अहमादाबाद फ्रैंचाइज़ी का मालिकाना हक जीतने के लिए बोली के समय 5,625 करोड़ रूपये खर्च किए थे.
रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएल में फ्रैंचाइज़ी अहमदाबाद रेनेगेड्स के नाम से मैदान पर खेलती हुई नज़र आ सकती है. ऐसे में ज़ाहिर सी बात है कि ये नई फ्रैंचाइज़ी अपना स्क्वाड अनुभवी खिलाड़ियों के आसपास ज़रूर बनाना चाहेगी. जिसके मुताबिक सुरेश रैना इस टीम के लिए काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं.
सुरेश रैना ने आईपीएल (IPL) में कुल 205 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 32.5 की औसत से 5528 रन बनाए हैं. रैना ने आईपीएल में 136.5 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है. ऐसे में उनका तजुर्बा नई फ्रैंचाइज़ी अहमादाबाद के लिए काफी असरदार साबित हो सकता है.
लखनऊ (Lucknow)
अहमादाबाद के अलावा लखनऊ दूसरी नई टीम है जो आईपीएल 2022 के सीज़न में खेलती नज़र आएगी. लखनऊ आधारित फ्रैंचाइज़ी के ओनर संजीव गोयनका हैं, जिन्होनें फ्रैंचाइज़ी की निलामी के समय 7090 करोड़ों रूपये की बोली लगाई थी और लखनऊ फ्रैंचाइज़ी अपने नाम की थी.
ऐसे में इस नई टीम के स्क्वाड में सुरेश रैना का होना इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि सुरेश रैना अच्छे खिलाड़ी के साथ-साथ एक अच्छे कप्तान भी हैं. हमने उनको कई बार आईपीएल में कप्तानी करते हुए भी देखा है.
साल 2016 और 2017 में सुरेश रैना (Suresh Raina) आईपीएल में गुजरात लायंस (Gujrat Lions) के कप्तान रह चुके हैं. जिसमें उन्होंने अपनी टीम को 2016 के आईपीएल सीज़न में क्वालीफायर्स तक भी पहुंचाया था. आगामी मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना कप्तानी और अपने अनुभव के बल पर लखनऊ फ्रैंचाइज़ी के फेवरेट पिक हो सकते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/01/CSK-1024x538.jpg)
चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन से पहले अपने सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी सुरेश रैना को रिटेन नहीं किया है. सीएसके की रिटेंशन लिस्ट में शामिल हैं रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, मोइन अली और ऋतुराज गायकवाड़. चेन्नई के लिए कंसिस्टेंट परफॉरमेंस करने के बावजूद भी सुरेश रैना को रिटेन नहीं किया गया है.
सुरेश रैना ने कई बार मुश्किल परिस्थितियों में आकर अच्छी बल्लेबाज़ी करकर चेन्नई को आईपीएल में कई मैच जितवाए हैं. रैना की गैरमौजूदगी में सीएसके का मिडल ऑर्डर काफी अनुभवहीन नज़र आएगा, ऐसी संभावना की जा रही है. इसलिए चेन्नई ज़रूर चाहेगी की टीम के लिहाज़ से सबसे एहम खिलाड़ियों में से एक सुरेश रैना को टीम में एक बार फिर शामिल किया जाए.
Tagged:
IPL 2022 suresh raina chennai super kings lucknow IPL team ipl 2022 mega auction Ahemdabad IPL Team