Suresh Raina: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सुरेश रैना उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनके शायद कोई हेटर्स नहीं है. रैना ने टीम इंडिया को अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के चलते कई मैच जितवाए हैं और भारतीय फैंस के चेहरे पर मुस्कान लाने की कई बार वजह भी बने हैं. यही कारनामा उन्होंने आईपीएल में भी चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस के लिए खेलते हुए बखूबी किया है. ऐसे में अब उन्होंने (Suresh Raina) आईपीएल 2023 को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.
Suresh Raina ने आईपीएल 2023 में वापसी करने की जताई उम्मीद
आपको बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) आईपीएल में ज़बरदस्त रिकॉर्ड रखने के बाद भी पिछले साल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि रैना को उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर खरीदेगी. लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं हुआ. वहीं किसी और ने भी इस दमदार खिलाड़ी में कोई रूचि नहीं दिखाई जिसके चलते सुरेश रैना अनसोल्ड रहे.
वहीं अब एक कार्यक्रम के दौरान जब दैनिक जागरण के संवाददाता ने उनसे आईपीएल 2023 में उनके खेलने को लेकर सवाल किया तो सुरेश रैना ने कहा कि वह जमकर मेहनत कर रहे हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि कुछ अच्छा ही होगा.
इसके साथ ही रैना ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि उनका काम मेहनत करना है और वो जमकर अभ्यास करने के अलावा अपनी फिटनेस का भी पूरा ख्याल रख रहे हैं.
दिनेश कार्तिक कई तारीफ में पढ़े कसीदे
35 वर्षीय सुरेश रैना ने आगे भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक की भी जमकर तारीफ की. बता दें कि डीके ने आईपीएल 2022 में अपने गज़ब के प्रदर्शन के चलते खुद को साबित किया था. जिसके चलते एक बार फिर उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है. वहीं चल रहे एशिया कप 2022 में भी कार्तिक को टीम ने मौका दिया है और उन्हें फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर के रूप में खिलाया जा रहा है.
ऐसे में सुरेश रैना (Suresh Raina) ने डीके की सरहाना करते हुए कहा कि,
"कार्तिक इन दिनों जबरदस्त गेम खेल रहे हैं और ऐसा लगता है कि उनका ये बेहतरीन प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा."
बता दें कि सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से साल 2020 में संयास ले लिया था. इससे पहले रैना ने टीम इंडिया का 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 T20 में प्रतिनिधित्व किया था. जिसमें उन्होंने क्रमश: 768, 5615 और 1604 रन बनाए थे.