IPL 2022 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे सुरेश रैना (Suresh Raina) लेकर आ रही खबरें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. हाल ही में उन्होंने इस टूर्नामेंट में एक बार फिर वापसी के संकेत दे दिए हैं. इस बारे में उन्होंने क्या कुछ इशारा किया है इसके बारे में तो आपको बताएंगे ही लेकिन, उससे पहले बता दें कि इस साल नीलामी में सुरेश रैना (Suresh Raina) 2 करोड़ के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरे थे. लेकिन, उन पर किसी भी टीम ने दांव नहीं खेला.
नए अंदाज में रैना ने मचाया भौकाल
ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद इस खिलाड़ी के सपोर्ट में फैंस उतरे थे और सीएसके को काफी खरी-खोटी भी सुनाई थी. क्योंकि इस फ्रेंचाइजी के लिए उन्होंने कई सीजन खेले हैं और ट्रॉफी जिताने में अहम योगदान भी दिया है. इसके बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें नीलामी में नजरअंदाज कर दिया था. अनसोल्ड रहने के बाद भारतीय क्रिकेटर ने बीबीएल जैसी विदेशी लीग में भी खेलने की अनुमति मांगी थी.
हालांकि अब सुरेश रैना (Suresh Raina) ने जिस तरह की प्रतिक्रिया दी है उससे एक बात स्पष्ट होती है कि उन्हें एक बार फिर से इससे संबंधित ऑफर मिल रहे हैं. क्योंकि अनसोल्ड होने के बाद उन्होंने पहली बार सोशल मीडिया पर किसी तरह का रिएक्शन दिया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने पुष्पा स्टाइल में तस्वीर साझा करते हुए इस फोटो के कैप्शन में लिखा- फायर है मैं.. झुकेगा नहीं...
गुजरात टाइटंस से भारतीय क्रिकेटर के फैंस कर रहे हैं खास अपील
हाल ही में गुजरात टाइटंस को जेसन रॉय के तौर पर बड़ा झटका लगा है. क्योंकि इस अंग्रेजी क्रिकेटर ने आईपीएल 2022 के आगाज से पहले ही इस साल लीग में हिस्सा लेने से मना कर दिया है. इसके बाद से ही ऐसी अटकलें सामने आ रही हैं कि ये फ्रेंचाइजी सुरैश रैना को अपनी टीम जोड़ सकती है. यहां तक कि क्रिकेटर के फैंस लगातार गुजरात टीम से अपील कर रहे हैं कि वो रैना को जेसन के तौर पर अपनी टीम से जोड़े.
🔥 है मैं 😎 You know what it is 😉 #funmodeon pic.twitter.com/Fdg70KMkxq
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) March 1, 2022
सोशल मीडिया पर लगातार उनके लिए इस तरह के ट्वीट्स किए जा रहे हैं. हालांकि अभी तक जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के तौर पर गुजरात टीम ने अनाउंसमेंट भी नहीं की है और वहीं बात करें सुरेश रैना (Suresh Raina) की तो टी-20 फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों में आते हैं. जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी काफी लंबा अनुभव रहा है और भारतीय पिचों की कंडीशन से वो पूरी तरह से वाकिफ हैं. इसके अलावा वो मिस्टर आईपीएल के नाम से भी लोगों के बीच मशहूर हैं.