Suresh Raina ने आबू-धाबी T10 लीग में बल्ले से मचाया कोहराम, सिर्फ 19 गेंदों में कर दिया विरोधी का काम-तमाम

author-image
Mohit Kumar
New Update
Suresh Raina ने आबू-धाबी T10 लीग में बल्ले से मचाया कोहराम, सिर्फ 19 गेंदों में कर दिया विरोधी का काम-तमाम

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भले ही 2 साल पहले क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन अभी भी उनके भीतर रनों की भूख कम नहीं हुई है। मौजूदा समय में रैना आबू-धाबी टी10 लीग में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। जहां उन्हें डेक्कन ग्लैडियटर्स टीम ने अपने साथ जोड़ा है। लीग का नौवां मुकाबला डेक्कन ग्लैडिएटर्स और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच खेला, इस मैच में सुरेश रैना का बल्ला जमकर गरजा है।

Suresh Raina ने आबू-धाबी टी10 लीग में मचाई तबाही

Suresh Raina Out For A Duck In Abu Dhabi T10 League in Hindi - Mr IPL सुरेश रैना फिर हुए फ्लॉप, T10 के अपने पहले मैच में 0 के स्कोर पर हो

दरअसल, आबू-धाबी टी10 लीग के 9वें मुकाबले में डेक्कन ग्लैडिएटर्स और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। ताबड़तोड़ क्रिकेट के इस नए प्रारूप में सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी अपने जलवे दिखाए, जब वह क्रीज पर आए तो उनकी टीम 100 रनों का आंकड़ा भी पार करने में संघर्ष कर रही थी।

लेकिन रैना ने क्रीज पर आते ही विपक्षी गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। उन्होंने महज 19 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 1 छक्के के बूते 28 रन जड़ डाले। जिसके चलते उनकी टीम को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचने में बड़ी मदद मिली।

यह भी पढ़ें“अच्छा किया उसे वर्ल्ड कप नहीं खिलाया…”, Umran Malik के डेब्यू के बाद उनके पिता ने दिया चौंकाने वाला बयान

पहले मुकाबले में हुए थे फ्लॉप

Suresh Raina

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 के ऑक्शन में अनसोल्ड जाने के बाद सुरेश रैना (Suresh Raina) कॉमेंट्री करते हुए नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने विभिन्न लीग में हिस्सा लेना भी शुरू कर दिया है। हाल ही में उन्हें लिजेंड लीग क्रिकेट में खेलता हुआ देखा गया था और अब वह आबू-धाबी टी10 लीग में जलवा बिखेर रहे हैं। हालांकि इस लीग में उनका पदार्पण कुछ खास नहीं हुआ था, आबू-धाबी के खिलाफ पहला मुकाबला खेलते हुए वह शून्य पर पवेलियन की राह लौट चुके थे। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी गेंदबाज एंड्रू टाई ने उन्हें अपना निशाना बनाया था।

कब, कहां और कैसे देख सकते हैं आबू-धाबी टी10 लीग के मुकाबले

इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत में अबू धाबी टी10 लीग का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर वायकॉम-18 है। इस लीग के सभी मुकाबले कलर्स सिनेप्लेक्स एसडी (हिंदी), कलर्स सिनेप्लेक्स एचडी (इंग्लिश), रिश्ते सिनेप्लेक्स (हिंदी) पर किया जा रहा है। अगर आप मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो आप वूट और जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें“सभी टीमों के कप्तान खेल रहे हैं तो हमारे कैप्टन…”, रोहित शर्मा के लगातार आराम लेने पर फूटा Aakash Chopra का गुस्सा, सुनाई खरी-खरी

suresh raina Abu Dhabi T10 League