सुरेश रैना ने बताया कौन सा खिलाड़ी भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में जीता सकता है टेस्ट सीरीज

Published - 17 Dec 2020, 07:26 AM

खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम अब एकदिवसीय और टी20 सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज खेल रही है. जहाँ पर एकदिवसीय सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने जीता तो वहीँ टी20 सीरीज पर भारत ने कब्ज़ा जमाया. अब दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने बताया है की कौन सा खिलाड़ी भारत को टेस्ट सीरीज जीता सकता है.

सुरेश रैना ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बोले

सुरेश रैना

आज से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम पिंक बॉल टेस्ट मैच खेल रही है. इस सीरीज में भारतीय टीम जीत के तरफ देख रही है. इसी दौरान खेल पत्रकार विक्रांत गुप्ता के साथ इन्स्टाग्राम पर लाइव करने के दौरान पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने बताया इस सीरीज के दौरान रोहित शर्मा की भूमिका बहुत ज्यादा अहम होगी.

वहीँ पहले मैच में विराट कोहली को भी रैना ने बहुत अहम खिलाड़ी बताया है. गेंद के साथ उन्होंने मोहम्मद शमी की भूमिका को भी अहम बताया है. यदि शमी अच्छा करते हैं तो रैना के मुताबिक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में लगातार दूसरी बार हरा सकती हैं.

इस खिलाड़ी को सुरेश रैना ने बताया बहुत अहम

पिछली बार जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गयी थी तो उस समय टीम ने 2-1 से टेस्ट सीरीज अपने नाम किया था. जिसके कारण अब उनका प्रयास होगा की भारतीय टीम एक बार फिर से टेस्ट सीरीज जीते. सुरेश रैना ने इस सीरीज के लिए मयंक अग्रवाल को भी बहुत अहम बताया है.

दिग्गज सुरेश रैना ने हालाँकि इस सीरीज में रविचंद्रन अश्विन को खेल बदलने वाला खिलाड़ी बताया है. यदि अश्विन का फॉर्म अच्छा रहता है तो फिर भारतीय टीम बड़ी आसानी के साथ इस सीरीज पर कब्ज़ा जमाएगी. जो अब नजर भी आ सकता है.

एडिलेड में खेला जा रहा है पिंक बॉल टेस्ट

इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत आज से एडिलेड के मैदान पर पिंक बॉल टेस्ट मैच के साथ हुई. जहाँ पर भारतीय टीम ने 34 ओवर के समाप्ति पर 2 विकेट गँवा कर 67 रन बनाये. जहाँ पर मौजूदा समय में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.

Tagged:

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम सुरेश रैना