वर्ल्ड कप से पहले सुरेश रैना ने दिया बड़ा बयान, सूर्या-कार्तिक नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया जीत का एक्स फैक्टर

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
रोहित-विराट नहीं बल्कि ये 2 खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 में भारत को बनाएंगे चैंपियन, सुरेश रैना ने कर दी भविष्यवाणी

Suresh Raina: टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाली है. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही है. 16 अक्टूबर से क्वालीफ़ायर मुकाबले खेले जायेंगे जबकि सुपर 12 के मुकाबलें 22 अक्टूबर से शुरू होंगे. टूर्नामेंट में भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. ऐसे में सुरेश रैना ने भारतीय टीम के सफ़र से शुरू होने से पहले उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे जरुरी भारतीय खिलाड़ी के नाम को भी शेयर किया है. बता दें कि सुरेश रैना बुकिंग डॉट कॉम के ब्रांड एम्बेसडर बनाये गये हैं और इसी इवेंट में उन्होंने ये बड़ा बयान दिया है.

बुमराह को बताया नंबर वन गेंदबाज़ - Suresh Raina

publive-image

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ चोट के चलते पहले ही बाहर हो चुके है. हाल ही में बोर्ड ने बुमराह के विकल्प के तौर पर मोहम्मद शमी के नाम को घोषणा की है. इसके बाद जहाँ पर एक और भारतीय फैंस काफी खुश है वही पर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने इस फैसले को बेहतरीन बताते हुए कहा,

हालाँकि बुमराह चोटिल हो गये है लेकिन वो हमारे नंबर वन गेंदबाज़ है. हम जो फैसले अपने हाथ में है सिर्फ उन्हीं में बदलाव कर सकते है. सही मायनों में शमी बुमराह के एक अच्छे विकल्प साबित होंगे. यह सच है की वो भारत के लिए ज्यादा टी20 मैच नहीं खेले है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उनका अनुभव और गति टीम के काफी काम आएगी.

रोहित भारत को दिलवाएंगे खिताबी जीत

publive-image

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ़ करते हुए कहा की वो भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का ख़िताब दिलवाएंगे. उनके अनुसार रोहित वर्ल्ड कप जरुर वापस ला सकते है. साल 2007 में भारतीय टीम में सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर जुड़े हुए रोहित इस बार एक कप्तान के तौर पर टीम की कमान सभाल रहे है. उन्होंने कहा,

“वह वहां थे जब भारत ने 2007 में पहला विश्व कप जीता था, अब वह एक कप्तान के रूप में वहां गया है. मुझे यकीन है कि वह ट्रॉफी घर वापस ला सकता है.”

हार्दिक के साथ पंत को बताया जीत का फैक्टर

Rishabh pant Rishabh pant

सुरेश रैना (Suresh Raina) से जब पूछा गया कि भारत को पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर दिनेश कार्तिक पर तरजीह देनी चाहिए या नहीं तो उन्होंने कहा कि आपको हार्दिक के साथ ‘एक्स फैक्टर’ लाना होगा और ‘एक्स फैक्टर’ कौन हो सकता है. रैना ने कहा कि कार्तिक टीम के ‘फिनिशर’ हैं लेकिन ऐसी संभावना नहीं है कि भारत अंतिम एकादश में दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजों को उतारेगा.

"डीके (कार्तिक) के पास मौका है, उसे एक भूमिका दी गई है. लेकिन मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उन्हें पंत को कार्तिक पर तरजीह देनी चाहिए. जिसे भी मौका मिले, उसे जिम्मेदारी लेनी होगी और मैच में जीत दिलानी होगी."

Rohit Sharma suresh raina jasprit bumrah rishabh pant