IPL 2022: Suresh Raina ने CSK को कहा अलविदा, अब इस IPL टीम के साथ शुरू कर सकते हैं अपना सफर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2022 में भारी पड़ सकती हैं CSK की ये 3 कमियां, अब तो दूर करने का भी नहीं बचा समय

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में इस बार कई हैरान करने वाली चीजें देखने को मिलीं. इनमें से एक सुरेश रैना (Suresh Raina) का अनसोल्ड रहना भी शामिल रहा. जिसकी वजह से वो लगातार चर्चाओं में हैं. ऐसा पहली बार देखने को मिला जब वो आईपीएल जैसे ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए. उनकी खुद की पुरानी टीम ने भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया. मेगा ऑक्शन में उनका नाम 2 बाक आयो और दोनों ही बार उन किसी भी टीम ने दांव नहीं खेला. इस बात को लेकर फैंस सीएसके से नाराज हैं और इसी बीच खुद सुरेश रैना (Suresh Raina) भी काफी इमोशनल नजर आए..

अनसोल्ड होने के बाद अब इस टीम से जुड़ सकते हैं धोनी के दोस्त

 Suresh Raina may start IPL with RCB

इस टूर्नामेंट के इतिहास में मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर भारतीय ऑलराउंडर ऑक्शन में 2 करोड़ के बेस प्राइज के साथ उतरे थे. लेकिन, चेन्नई सुपर किंग्स ने न तो उन्हें रिटेन किया और न ही ऑक्शन में उन्हें खरीदा. अब इस ऑलराउंडर क्रिकेटर को आईपीएल की किसी भी टीम का हिस्सा न देखकर फैंस काफी ज्यादा इमोशनल हो गए हैं.

वहीं अब ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि CSK में जगह नहीं मिलने के बाद सुरेश रैना (Suresh Raina)  अपने क्रिकेट करियर के आगे का सफर आईपीएल की दिग्गज टीम के साथ शुरू कर सकते हैं. अनसोल्ड खिलाड़ियों में शामिल हो चुके इस क्रिकेटर के फैंस अब ये जानने की कोशिश में लगे हैं कि आगे उनके क्रिकेट का भविष्य क्या है. फिलहाल इस बीच जिस तरह की जानकारी सामने आ रही है उसकी माने तो भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज  आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ जुड़ सकते हैं.

आरसीबी से चल रही है बातचीत!

 Suresh Raina Contact With CSK

इसके अलावा ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि वो लगातार इस (आरसीबी) फ्रेंचाइजी के साथ संपर्क में हैं और बातचीत चल रही है. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई आरसीबी उन्हें अपने स्क्वॉड का हिस्सा बनाती है. हालांकि, आईपीएल (IPL 2022) का ऑक्शन अब खत्म हो चुका है फिर भी टीम उनमें अपनी दिलचस्पी दिखा रही हैं.

बात करें सुरेश रैना (Suresh Raina) के रिकार्ड्स की तो बतौर बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स को कई मैचों में जीत दिलाई है. इतना ही नहीं सीएसके की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है. इसके साथ ही फील्डिंग में भी वो कमाल का प्रदर्शन करते हैं. अब तक सीएसके के लिए वो 100 से ज्यादा कैच पकड़े हैं. इस एक भी खरीददार न मिलने की वजह से अब वो अपने करियर के बारे में आगे सोच रहे हैं.

csk suresh raina IPL 2022 IPL Mega Auction 2022