"मैं नहीं चाहता कोई मेरी तरह...", IPL 2024 ऑक्शन से पहले सुरेश रैना का छलका दर्द, धोनी पर कसा तंज!

Published - 18 Dec 2023, 11:12 AM

"मैं नहीं चाहता कोई मेरी तरह...", IPL 2024 ऑक्शन से पहले Suresh Raina का छलका दर्द, धोनी पर कसा तंज!

Suresh Raina: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे और इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना (Suresh Raina) पिछले दो सीजन से आईपीएल का हिस्सा नहीं है. चेन्नई (CSK) द्वारा रिलीज किए जाने के बाद आईपीएल 2022 के लिए हुई नीलामी में वे अनसोल्ड रहे थे और उसी के साथ उनका IPL करियर खत्म हो गया था. इस घटना के 2 साल बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने भावुक बयान दिया है.

Suresh Raina का इमोशनल बयान

Suresh Raina
Suresh Raina

आईपीएल से एक तरह से दरकिनार किए गए सुरेश रैना (Suresh Raina) अब इस लीग के दौरान जियो सिनेमा पर कमेंट्री करते नजर आते हैं. आईपीएल 2024 के लिए 19 दिसंबर को दुबई में नीलामी (IPL 2024 Auction) होने वाली है. इस नीलामी से एक दिन पहले जियो सिनेमा पर एक मॉक नीलामी की गई जिसका लाइव प्रसारण किया गया. इसमें अन्य कमेंटेटर के साथ रैना भी मौजूद थे.

सभी कमेंटेटेर अलग अलग फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधत्व कर रहे थे. सुरेश रैना हर खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगा रहे थे. इससे संबंधित पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, 'मैं बिना देखे खिलाड़ियों पर इसलिए बोली लगा रहा हूँ क्योंकि मैं नहीं चाहता की मेरी तरह कोई अनसोल्ड रहे.'

IPL करियर निराशाजनक अंत

Suresh Raina
Suresh Raina

37 साल के सुरेश रैना (Suresh Raina) को मिस्टर IPL कहा जाता था. सीएसके फैंस उन्हें चिन्ना थाला के नाम से भी बुलाते हैं. माना जाता था कि धोनी के बाद वे ही टीम के कप्तान बनेंगे लेकिन टीम और रैना में दुरियां आई और 2022 से पहले सीएसके ने रैना को रिलीज कर दिया. उम्मीद थी कि मेगा नीलामी में सीएसके रैना को खरीद लेगी लेकिन सीएसके के साथ किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा और इस दिग्गज के IPL करियर का निराशाजनक अंत हो गया.

IPL आंकड़ों पर एक नजर

Suresh Raina
Suresh Raina

आईपीएल इतिहास के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक और चेन्नई को 5 बार चैपिंयन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 205 मैचों में 1 शतक और 39 अर्धशतक लगाते हुए 5,528 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136 से उपर का था. इस लीग में उन्होंने 203 छक्के और 506 चौके लगाए हैं. IPL के बाद रैना लीजेंड्स लीग में खेलते नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 Auction: कल 333 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, जानिए सभी 10 टीम के पास है कितना पर्स और स्लॉट

ये भी पढ़ें- रवींद्र जडेजा की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें

Tagged:

IPL 2024 suresh raina ipl csk IPL 2024 Auction