'सपोर्ट सिस्टम का हाथ मेरे सिर से उठ गया', सुरेश रैना ने पिता के जाने के बाद शेयर किया इमोशनल पोस्ट
Published - 08 Feb 2022, 11:42 AM | Updated - 24 Jul 2025, 03:57 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सुरेश रैना (Suresh Raina) के पिता का निधन रविवार को हुआ. उनके पिता त्रिलोकचंद रैना काफी लंबे समय से कैंसर के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे. लेकिन रविवार को वह हार गए. ऐसे में सुरेश रैना ने अपने पिता के गुजर जाने के एक दिन बाद, सोशल मीडिया पर एक बहुत ही इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपने पिता का इस दुनिया से जाने का गम साझा किया है.
Suresh Raina ने पिता के लिए शेयर किया इमोशनल पोस्ट
No words can describe the pain of loosing a father. Yesterday, on passing away of my father, I also lost my support system, my pillar of strength. He was a true fighter till his last breath. May you rest in peace Papa. You will forever be missed. pic.twitter.com/9XcrQZeh2r
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) February 7, 2022
आपको बता दें कि सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपने पिता के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसकी केप्शन में उन्होंने अपने पिता के इस दुनिया से जाने का गम व्यक्त किया है. उन्होंने केप्शन में लिखा कि मैंने अपने सपोर्ट सिस्टम को खो दिया है. सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपने ट्विटर पर अपने पिता के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि,
‘पिता को खोने का गम शब्दों में बयां नहीं कर सकते. कल मैंने अपने पिता को खो दिया, इसके साथ ही मेरा सपोर्ट सिस्टम भी चला गया, मेरी ताकत चली गई. वह आखिरी सांस तक फाइटर रहे. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे पापा. आपकी कमी हमेशा खलेगी.’ भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ़ स्पिनर ने रैना के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.
सुरेश रैना का भारतीय टीम के लिए प्रदर्शन
भारतीय टीम के पूर्व मध्य क्रम के बल्लेबाज़ सुरेश रैना (Suresh Raina) का प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए काफी शानदार रहा है. उन्होंने भारत को रीप्रेज़ेंट करते हुए 226 एकदिवसीय, 78 T20I और 18 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जिसमें इन्होंने कुल 7988 रन जड़े हैं और साथ ही 48 अर्धशतक और 7 शतक भी ठोके हैं.
इसके अलावा अगर उनके आईपीएल करियर की बात करें तो, सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आईपीएल में कुल 205 मुकाबले खेले हैं जिसमें इन्होंने 136.7 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबज़ी करते हुए 5528 रन बनाए हैं. साथ ही रैना ने आईपीएल में 39 अर्धशतक और एक शतक भी जड़ा है. सुरेश रैना एक अच्छे बल्लेबाज़ के साथ-साथ एक अच्छे गेंदबाज़ भी हैं. हमने कई बार इनको भारतीय टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महत्वपूर्ण विकेट चटकाते हुए भी देखा है. ग़ौरतलब है कि ये एक गज़ब के फील्डर भी हैं.
बहरहाल, सुरेश रैना को उनकी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले रिटेन नहीं किया गया है. जिसके चलते रैना आगामी मेगा नीलामी का हिस्सा होंगे.