सुरेश रैना ने अजीत अगरकर से लगाई गुहार, इस खिलाड़ी को टी20 विश्व कप 2024 जगह देने की कर दी मांग

Published - 24 Apr 2024, 11:06 AM

सुरेश रैना ने अजीत अगरकर से लगाई गुहार, इस खिलाड़ी को टी20 विश्व कप 2024 जगह देने की कर दी मांग

Suresh Raina: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और मीडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज रहे सुरेश रैना आईपीएल 2024 में बतौर कमेंटेटर नजर आ रहे हैं. कमेंट्री करते हुए वे उन खिलाड़ियों पर नजर बनाए हुए हैं जो भविष्य में भारतीय क्रिकेट का बड़ा और अहम चेहरा बन सकते हैं. एक खिलाड़ी ने सुरेश (Suresh Raina) को बेहतरीन और विस्फोटक खेल के दम पर अपना मुरीद बना लिया है. रैना इस खिलाड़ी के इतने बड़े प्रशंसक हो गए हैं कि उन्होंने मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) से उसे आईसीसी टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में जगह देने की मांग कर दी है.

Suresh Raina ने इस खिलाड़ी के लिए उठाई आवाज

  • सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डाली है.
  • इस पोस्ट के माध्यम से रैना ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) से टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) को जगह देने की अपील की है.
  • शिवम ने आईपीएल 2024 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी को अपना दिवाना बना लिया है. यही वजह है कि उन्हें विश्व कप में जगह देने की मांग होने लगी है.

IPL 2024 में गेंदबाजों के लिए बना काल

  • शिवम दुबे (Shivam Dube) को टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सुरेश रैना (Suresh Raina) या भारतीय क्रिकेट फैंस यूं ही शामिल करने की मांग नहीं कर रहे हैं.
  • बाएं हाथ के इस बल्लेबाज अपनी विस्फोटक पारियों से एक तरफ गेंदबाजों के लिए मुश्किल पैदा कर दी है. वहीं फैंस का रोमांच बढ़ दिया है.
  • दुबे पहली ही गेंद से विपक्षी गेंदबाजों पर हावी हो जाते हैं और जबतक क्रीज पर होते हैं गेंद को आसमान की सैर कराते रहते हैं.
  • दुबे इस सीजन में 22 छक्के लगा चुके हैं जो सीएसकेकी तरफ से किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाया सर्वाधिक है.
  • मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए तेज रन बनाने और सिक्स हिटिंग क्षमता ने दुबे को विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के लिए एक जरुरी खिलाड़ी बना दिया है.

ये भी पढ़ें- केएल-पंत बाहर, रियान समेत इन 5 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए घोषित हुई 15 सदस्यीय टीम इंडिया

प्रदर्शन पर एक नजर

  • शिवम दुबे (Shivam Dube) ने आईपीएल 2024 में सीएसके की तरफ से 8 मैच खेले हैं. इन 8 मैचों में 51.83 की औसत और 169.94 की स्ट्राइक रेट से दुबे ने 311 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 22 छक्के और 23 चौके निकले हैं.
  • दुबे ने इस सीजन में खुद को एक ऐसे बल्लेबाज के रुप में पेश किया है जो मध्यक्रम में आकर बड़े बड़े तेज गेंदबाज या फिर स्पिनर्स के खिलाफ धुआंधार पारी खेलते हुए टीम का स्कोर सम्मानजनक स्थिति में पहुँचा सकता है.
  • लखनऊ के खिलाफ खेले गए सीएसके के सीजन के आठवें मैच में 27 गेंदों में 7 छक्के लगाकर दुबे ने टीम का स्कोर 200 के पार पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.
  • उनके इसी बेखौफ बल्लेबाजी की वजह से उन्हें विश्व कप टीम में शामिल किए जाने का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है. सुरेश रैना (Suresh Raina) की अपील के बाद ये संभावना और बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें- ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फिर BCCI ने उठाया कड़ा कदम, पाकिस्तान जाने से कर दिया इनकार!, सामने आई वजह

Tagged:

Ajit Agarkar Shivam Dube indian cricket team ICC T20 World Cup 2024 team india suresh raina
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.