IPL 2022: सुरेश रैना को CSK ने नहीं किया रिटेन, फैंस ने इस तरह जताई मायूसी

Published - 30 Nov 2021, 05:22 PM

suresh raina IPL mi csk

आईपीएल 2022 के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। किसी ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, तो किसी ने 3 और किसी ने 2 ही खिलाड़ियों पर दांव लगाया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस लगातार रिलीज व रिटेन खिलाड़ियों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर Suresh Raina को लेकर 10 हजार से अधिक ट्वीट किए जा चुके हैं। चेन्नई ने उन्हें रिलीज कर ऑक्शन का रास्ता दिखाया है, तो फैंस इसपर प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।

Suresh Raina को नहीं किया CSK ने रिटेन

Suresh Raina
Suresh Raina

चेन्नई सुपर किंग्स ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर अपनी टीम में बरकरार रखा है। CSK ने रवींद्र जडेजा को 16 करोड़, एमएस धोनी (12 करोड़), रितुराज गायकवाड (6 करोड़) और मोईन अली को 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। लेकिन CSK ने Suresh Raina को रिलीज कर ऑक्शन में भेज दिया है।

जबिक रैना 2008 से लगातार टीम का हिस्सा रहे हैं। लेकिन अब फ्रेंचाइजी ने उन्हें ऑक्शन में भेज दिया है। हालांकि इस बात में संदेह नहीं है कि चेन्नई रैना को ऑक्शन में खरीद सकती है। मगर फैंस रैना का नाम रिटेंशन लिस्ट में ना देख काफी निराश नजर आ रहे हैं। रैना को मिस्टर आईपीएल के नाम से जाना जाता है, क्योंकि वह कैश रिच लीग में सबसे कंसिस्टेंट बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। फैंस की निराशा, इस खिलाड़ी के कद को जाहिर करती है।

सुरेश रैना के लिए दुखी हो रहे फैंस

Tagged:

IPL 2022 suresh raina chennai super kings twitter reaction