चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने सीएसके की तीसरी जीत पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. सुरेश रैना को इस सीजन में किसी फ्रैंचाइजी ने नहीं खरीदा. आईपीएल के इतिहास में पहली बार था कि चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रैना को खुद CSK के नहीं खरीदा. लेकिन, उनका प्रेम भाव अपनी पुरानी फ्रैंचाइजी के साथ बना हुआ है. वहीं हैदराबाद पर मिली शानदार जीत के बाद सीएसके के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी टीम के लिए एक ट्वीट किया.
Suresh Raina ने ट्वीट कर दी जीत की बधाई
Brilliant performance showcased by both the teams and a very well deserved victory for @ChennaiIPL ❤️. Exceptional performance and partnership by @Ruutu1331 & Conway. Congratulations to the whole team on such an incredible win! #CSKvsSRH #IPL2022
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) May 1, 2022
आईपीएल का 46वां मुकाबला चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मुकाबले में चेन्नई ने हैदराबाद को 13 रनों से शिकस्त दे दी. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 202 का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हैदराबाद सिर्फ 189 रन ही बना सकी. चेन्नई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने 99 और डेवन कॉन्वे ने 85 रनों की अहम पारी खेली जिसकी वजह से चेन्नई बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही.
वहीं इस जीत पर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने सीएसके को बधाई दी. धोनी ने इस मैच को जिताने के लिए अपनी कप्तानी का पूरा अनुभव झोंक दिया. लेकिन रैना ने उनकी कप्तानी की बिल्कुल भी तारीफ नहीं की. रैना ने अपने ट्वीट में लिखा, '
'दोनों टीमों द्वारा शानदार प्रदर्शन और आखिर में सीएसके की बेहतरीन जीत. ऋतुराज और कॉनवे ने इस मैच में असाधारण प्रदर्शन किया. इस अविश्वसनीय जीत के लिए पूरी टीम को बधाई''
CSK ने रैना को नहीं किया रिटेन
आईपीएल 2022 में सुरेश रैना (Suresh Raina) के ना खेलने से फैंस काफी नाराज हैं. जब CSK ने मेगा ऑक्शन में रैना पर बोली नहीं लगाई, तब फैंस ने धोनी को जिम्मेदार ठहरा दिया था. सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपने दम पर सीएसके की टीम को कई मैच जिताए हैं. उसके बावजूद भी इस खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया गया.आईपीएल इतिहास में पहली बार सुरेश रैना नहीं खेल रहे हैं.
रैना ने ऑक्शन में अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा था. वहीं अगर इनके आईपीएल करियर पर नजर डालें तो, उन्होंने कुल 205 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 5528 रन बनाए हैं. रैना ने 1 शतक के साथ ही 39 अर्धशतकीय पारियां खेलीं. अनसोल्ड रहे सुरेश रैना को IPL स्पेलिशलिस्ट माना जाता है.