सुरेश रैना के विकल्प के तौर पर नंबर एक टी20 बल्लेबाज को चेन्नई कर सकती है टीम में शामिल: REPORTS
Published - 11 Sep 2020, 07:00 AM

Table of Contents
चेन्नई सुपर किंग्स के उपकप्तान सुरेश रैना ने आईपीएल 2020 से नाम वापस लेकर टीम और फैंस को बड़ा झटका दिया था। लेकिन अब तक चेन्नई की टीम ने रैना के रिप्लेसमेंट के लिए किसी खिलाड़ी का नाम नहीं चुना। मगर अब रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के डेविड मलान को रैना के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर सकती है।
डेविड मलान को सीएसके कर सकती है टीम में शामिल
चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना ने पिछले दिनों आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया और भारत लौट गए। तब से अभी तक चेन्नई की तरफ से रैना के रिप्लेसमेंट के रूप में किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है। मगर अब चेन्नई के एक सूत्र ने नाम ना बताने की शर्त पर इनसाइडपोर्ट को बताया,
“ये केवल चर्चाएं हैं, कुछ भी निश्चित नहीं हुआ है। मलान प्रतिष्ठित टी20 खिलाड़ी हैं। वो रैना की तरह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं लेकिन टीम मैनेजमेंट ने अभी तक तय नहीं किया कि वो रैना के विकल्प का ऐलान करेंगे या नहीं।”
शानदार फॉर्म में हैं डेविड मलान
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज डेविड मलान इन दिनों काफी अच्छे फॉर्म में हैं। वह टी20 फॉर्मेट के अच्छे खिलाड़ी हैं। मलान ने चिर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया और उससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी टी20 आई सीरीज में टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी की है।
अब तक मलान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 16 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 48.71 के औसत व 146.66 की स्ट्राइक रेट के साथ 683 रन बनाए हैं। टी20 आई में उनके नाम एक शतक भी दर्ज है। अब यदि चेन्नई की टीम मलान को रैना के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल करती है तो यकीनन ये खिलाड़ी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
सुरेश रैना ने लिया नाम वापस
पिछले दिनों चेन्नई सुपर किंग्स को काफी उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ा। एक तरफ 2 खिलाड़ियों सहित 13 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आए। जिसके बाद मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहू सुरेश रैना और फिर हरभजन सिंह ने आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया।
रैना की गैरमौजूदगी में यकीनन टीम की बल्लेबाजी इकाई को काफी संघर्ष करना पड़ सकता है। दरअसल, चेन्नई की टीम के पास रैना की पूर्ति करने वाला कोई बल्लेबाज उपलब्ध नहीं है। सीएसके के अनुभवी बल्लेबाज आईपीएल के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने प्रत्येक सीजन में 300 से अधिक रन बनाए हैं। वह आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी है। हालांकि अब तक चेन्नई की टीम ने ना तो रैना के रिप्लेसमेंट की घोषणा की है और ना ही भज्जी के।