सुरेश रैना (Suresh Raina Catch Video) टीम इंडिया का वो खब्बू बल्लेबाज जो अपने घुटने को क्रीज पर टिकाकर गेंद को दर्शक दीर्घा में पहुंचाने में माहिर था. रैना ने क्रिकेट की दुनिया से भले ही संन्यास ले लिया हो. लेकिन आज भी उनके क्रिकेट काफी बाकी है. उनकी फिल्डिंग में बाज जैसी नजर और चीते जैसी फुर्ती किसी भी टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है.
जी हां. सुरेश रैना क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दुनिया भर क्रिकेट में अपने बल्ले का जौहर दिखा रहे हैं. ऐसा ही कुछ करिश्मा उन्होंने भारत के दक्षिण में खेली जा रही कन्नड़ चालनचित्र लीग (Kannada Chalanachitra Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में किया. उन्होंने इस मैच के दौरान एक शानदार कैच (Suresh Raina Catch Video) पकड़ा है. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Suresh Raina Catch Video: रैना ने KCC के फाइनल में पकड़ा हैरतअंगेज कैच
Suresh Raina
सुरेश रैना (Suresh Raina) अपनी को फिल्डिंग को लेकर दुनिया भर के बेहतरीन फिल्डरों में शुमार होते हैं. उनकी फिल्डिंग में बाज जैसी नजर और चीते जैसी फुर्ती से हर कोई वाकिफ है. क्योंकि आस-पास गेंद जाने पर किसी भी टीम के बल्लेबाज रन चुराने के लिए एक बार नहीं दस बार सोचते हैं. वहीं रैना को फिल्डिंग के दौरान हाफ चांस को फुल चांस में बनाते हुए देखा गया है.
कन्नड़ चालनचित्र लीग (Kannada Chalanachitra Cup 2023) के फाइनल मुकाबले के दौरान रैना ने बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी में भी चार-चांद लगाए दिए. हुआ कुछ यूं था कि रैना गंगा वारियर्स की ओर से गेंदबाजी करा रहे थे. उनके ओवर में विजयनगर पैट्रियट्स टीम के बल्लेबाज में बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया.
लेकिन वह सही से टाइम नहीं कर पाए. जिसकी वजह से गेंद बल्ले से लग कर सीधा चली गई. रैना ने इस हाफ चांस को फुल चांस में दब्दील करने में कोई गलती नहीं की और सुरेश रैना (Suresh Raina Catch Video) ने 37 साल की उम्र में गजब की फुर्ती दिखाते हुए मुश्किल कैच लपक लिया. गेंदबाजी कराते वक्त बल्लेबाज को कॉटन बोल्ड करना किसी भी गेंदबाज के लिए आसानी नहीं होता है. लेकिन यह कारनामा रेना ने कर दिखाया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
Suresh Raina Catch Video
https://twitter.com/RainaGifs/status/1629695629197979649
यह भी पढ़ें: KCC टी20 लीग में सुरेश रैना का आया तूफ़ान, 29 गेंद खेलकर मचाई तबाही, ठोक डाले हैरान करने वाले रन