अब जेल जा सकते हैं सुरेश रैना, BCCI के पीठ पीछे कर डाला ये बड़ा कांड
Published - 13 Aug 2025, 03:57 PM | Updated - 13 Aug 2025, 04:23 PM

Table of Contents
Suresh Raina : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है. रैना की मुश्किलें कम होने की बजाए बढ़ती हुई नजर आ रही है. उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) के पीठ पीछे एक बड़ा कांड कर डाला है, जिसने उनके लिए जेल जाने तक की नौबत पैदा कर दी है. उन्हें इसके लिए जेल की हवा खानी पड़ सकती है. आखिर क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला जानिए विस्तार से?
इस मामले में Suresh Raina बुरी तरह से फंसे
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. रैना पर सट्टेबाजी ऐप से जुड़े होने के तार मिले हैं. दरअसल, रैना का नाम अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा है. जो भारतीय कानून के मुताबिक गैरकानूनी है. जिसकी वजह से उन्हें दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 13 अगस्त को सवाल-जवाब को लेकर तलब किया.
ईडी के आदेश मिलने के बाद भारतीय खिलाड़ी ED के दफ्तर पहुंच चुके हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकती है. रैना ईडी के दफ्तर में एंट्री कर रह रहे है. इस दौरान उनसे कई जरूरी सवाल पूछे जाएंगे. अगर वह किसी भी तरह से इस केस में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
#WATCH | Former Indian Cricketer Suresh Raina reaches ED office in Delhi to record his statement in 1xBet case following summons by the agency. pic.twitter.com/wJAw1gACt5
— ANI (@ANI) August 13, 2025
सुरेश रैना ने तिरंगे से की गद्दारी! पाकिस्तान के लिए अचानक खेलने का किया फैसला, इस दिन करेंगे डेब्यू
क्या सुरैश रैना को खानी पड़ सकती है जेल की हवा ?
सट्टेबाजी से जुड़े तमाम ऐप है. जिनके माध्यम से लोगों के साथ ठगी की जाती है. वहीं अब 1xBET बेटिंग ऐप सुर्खियों में आ गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के खुले शब्दों में कहा है कि उन्होंने भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है.
कंपनी का यह भी कहना है कि हमारे रिस्पॉन्सिबल गेमिंग एम्बेसडर हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि भारतीय खिलाड़ी इस प्रतिबंधित ऐप से कैसे जड़े और उन्हें इस ऐप के जरिए कितनी कमाई हुई, अगर, हां तो कितना पैसा मिला. यह सब सवाल ईडी के द्वारा रैना से पूछे जा सकते हैं.
बता दें कि इस ऐप से भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) एक विज्ञापन के तौर पर इस सट्टेबाजी ऐप से जुड़े हैं तो उन्हें राहत मिल सकती है. अगर सट्टेबाजी में सीधे तौर से लिप्त पाए जाते हैं या अन्य उनके खिलाफ कोई भी सबूत मिलते हैं तो ED रैना पर अपना शिकंजा कस सकती है. जिसकी परिणाम बुरे भी हो सकते हैं.
पहले भी कई क्रिकेटर्स से हो चुकी है पूछताछ
पिछले कुछ वर्षों में बैटिंह ऐप सी बाढ़ सी आई गई है. सुरेश रैना (Suresh Raina) से जुड़ा यह पहला ऐसा मामला नहीं है. इससे पहले भी हरभजन सिंह, युवराज सिंह, सोनू सूद, उर्वशी रौतेला से अवैध सट्टेबाजी ऐप के लिए पुछताछ की जा चुकी है.
व्यक्ति / सेलेब | पूछताछ का कारण |
---|---|
हरभजन सिंह, युवराज सिंह, सोनू सूद, उर्वशी रौतेला | अवैध सट्टेबाजी ऐप्स के प्रचार में शामिल होने के संदेह |
राणा दग्गुबाती | इसी जांच में ED के सामने पेश |
सुरेश रैना | 1xBet मामले में ED द्वारा तलब |
राज कुन्दर | IPL पर बेट लगाने के आरोप, 2013 में पूछताछ |
साहिल खान | Mahadev ऐप मामले में ED ने आरोपपत्र जारी किया |
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर