सुरेश रैना का जीवन परिचय (Suresh Raina Biography In Hindi):
सुरेश रैना एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी, बेहतरीन फील्डिंग और ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. रैना ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारुपों (वनडे, टेस्ट और टी20) में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है और उन्हें भारत के सबसे सफल मध्य क्रम के बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. वह एक बाएं हाथ के मध्य क्रम के बल्लेबाज और ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस के लिए खेला है. वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं.
सुरेश रैना का जन्म और परिवार (Suresh Raina Birth and Family):
सुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को मुरादनगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ था. उनका परिवार कश्मीरी पंडित समुदाय से है. उनके माता-पिता मूल रूप से जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर जिले के रैनावारी से थे. उनके पिता त्रिलोकचंद रैना, आर्मी में थे. जबकि उनकी मां प्रमिला रैना, एक गृहणी हैं. सुरेश अपने पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. उनके भाइयों के नाम दिनेश रैना, मुकेश रैना और नरेश रैना है. उनकी बड़ी बहन का नाम रेनु रैना है. सुरेश रैना ने 3 अप्रैल 2015 को अपनी बचपन की दोस्त प्रियंका चौधरी रैना से शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं - एक बेटी जिसका नाम ग्रेसिया रैना है और एक बेटा जिसका नाम रियो रैना है.
सुरेश रैना बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Suresh Raina Biography and Family Details):
सुरेश रैना का पूरा नाम | सुरेश कुमार रैना |
सुरेश रैना का उपनाम | सानू, सोनू |
सुरेश रैना का डेट ऑफ बर्थ | 05 नवंबर 1988 |
सुरेश रैना का जन्म स्थान | मुरादनगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश |
सुरेश रैना की उम्र | 37 वर्ष |
सुरेश रैना की भूमिका | बाएं हाथ के बल्लेबाज |
सुरेश रैना की जर्सी नंबर | #3 |
सुरेश रैना के पिता का नाम | त्रिलोकचंद रैना |
सुरेश रैना की माता का नाम | प्रमिला रैना |
सुरेश रैना के भाइयों का नाम | दिनेश रैना, मुकेश रैना और नरेश रैना |
सुरेश रैना की बहन का नाम | रेनु रैना |
सुरेश रैना की वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
सुरेश रैना की पत्नी का नाम | प्रियंका चौधरी रैना |
सुरेश रैना के बच्चों का नाम | एक बेटा ग्रेसिया रैना और एक बेटी रियो रैना |
सुरेश रैना का लुक (Suresh Raina Looks):
रंग | गोरा |
आखों का रंग | गहरा भूरा |
बालों का रंग | काला |
लंबाई | 5 फुट 8 इंच |
वजन | 70 किलोग्राम |
सुरेश रैना की शिक्षा (Suresh Raina Education):
सुरेश रैना ने अपनी स्कूली शिक्षा एक बोर्डिंग स्कूल में पूरी की. बाद में, सुरेश रैना ने क्रिकेट खेलने का फैसला किया और वह गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में पढ़ने के लिए लखनऊ चले गए. रैना ने वाणिज्य में स्नातक की डिग्री पूरी की और उन्हें यूनिवर्सिटी से मानद डॉक्टरेट की उपाधि भी मिल चुकी है.
सुरेश रैना का शुरुआती करियर (Suresh Raina Early Career):
सुरेश रैना ने 2000 में एक क्रिकेटर बनने का फैसला किया था और इस खेल के प्रति जुनून के चलते गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ में दाखिला लिया. यहीं से उनके क्रिकेट करियर की नींव पड़ी. उन्होंने उत्तर प्रदेश की अंडर-16 टीम के लिए खेलते हुए अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की और वे उत्तर प्रदेश अंडर-16 के कप्तान बने. रैना ने अपनी प्रतिभा से चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया.
15 साल की उम्र में, उनका चयन अंडर-19 के इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ, जहां उन्होंने अंडर-19 टेस्ट मैचों में दो अर्धशतक बनाए. उसी वर्ष उन्होंने अंडर-17 टीम के साथ श्रीलंका का दौरा भी किया और एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में उभरे.
सुरेश रैना का घरेलू क्रिकेट करियर (Suresh Raina Domestic Cricket Career):
फरवरी 2003 में, 16 साल की उम्र में सुरेश रैना ने असम के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लिए 2002-03 रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया, लेकिन अगले सीजन तक कोई और मैच नहीं खेला. इसके बाद 2003 के अंत में, रैना ने 2004 अंडर-19 विश्व कप के लिए चुने जाने से पहले, अंडर-19 एशियाई वनडे चैंपियनशिप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया, जहां उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े, जिसमें सिर्फ 38 गेंदों पर 90 रन की पारी भी शामिल था. इसके बाद सुरेश रैना को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण के लिए बॉर्डर-गावस्कर छात्रवृत्ति प्रदान की गई.
उन्होंने 2005 में इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया और 16 रन बनाए. उस सीजन में उन्होंने 53.75 की औसत से 645 रन बनाए. 2005-06 रणजी ट्रॉफी सीजन में रैना ने 6 मैचों में 620 रन बनाए. उनके लगातार शानदार को देखते हुए, उन्हें उत्तर प्रदेश की रणजी ट्रॉफी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. इसके बाद उन्होंने इंडिया ग्रीन, यूपी अंडर 16, इंडिया ब्लू, इंडिया रेड, रेस्ट ऑफ इंडिया, इंडिया अंडर 19, इंडियन बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन प्रेसिडेंट इलेवन, इंडिया सीनियर्स, सेंट्रल ज़ोन के लिए खेला.
सुरेश रैना का आईपीएल करियर (Suresh Raina IPL Career):
सुरेश रैना का आईपीएल करियर भी काफी शानदार रहा है. रैना की आक्रामक बल्लेबाजी और बेहतरीन फील्डिंग के लिए "मिस्टर आईपीएल" के नाम से मशहूर कर दिया. वह आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. रैना 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ जुड़े रहे और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने 19 अप्रैल 2008 को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था और जल्दी ही सीएसके के प्रमुख बल्लेबाज बन गए.
रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ चार बार आईपीएल खिताब (2010, 2011, 2018, 2021) जीता है. उन्होंने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर सीएसके को आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक बनाने में मदद की. इसके अलावा, सुरेश रैना ने 2016 में गुजरात लायंस के लिए भी खेला और टीम की कप्तानी भी की, जब सीएसके पर दो साल का बैन लगाया गया था. उन्होंने गुजरात लायंस के लिए भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम को कई मैचों में जीत दिलाई.
रैना आईपीएल के इतिहास में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने 200 से ज्यादा मैच खेले हैं और 5500 से ज्यादा रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट और औसत भी काफी शानदार रहा है, जिससे वे टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. उन्होंने 2021 में आईपीएल से संन्यास लिया और 2 अक्टूबर 2021 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीएसके के लिए अपना आखिरी मैच खेला.
सुरेश रैना का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Suresh Raina International Cricket Career):
सुरेश रैना ने साल 2005 में भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. रैना ने 30 जुलाई 2005 को श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. हालांकि, अपने पहले मैच में वे बिना खाता खोले आउट हो गए थे, लेकिन जल्द ही उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली. हालांकि, अगले साल उनका फॉर्म खराब हो गया और उसके बाद उन्हें गंभीर चोट लग गई, जिससे 2007 के अंत में ही उनके करियर पर ब्रेक लग गया. हालांकि, रैना चोट से उबरे और भारतीय टीम में वापसी की.
रैना ने 1 दिसंबर 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू किया. टी20 क्रिकेट में रैना ने आक्रामक बल्लेबाजी से अपनी अलग पहचान बनाई. उन्होंने 2010 के टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा था और वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने. 26 जुलाई 2010 को सुरेश रैना ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और अपने पहले ही मैच में शतक (120 रन) जड़कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. वह अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बने.
रैना ने 2010 में जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी भी की थी, जिससे वह भारत की कप्तानी करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. उनकी कप्तानी में भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 श्रृंखला 2-0 से जीती थी. हालांकि, 2011 क्रिकेट विश्व कप के पहले हाफ में रैना बेंच पर बैठे रहे, क्योंकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उनकी जगह शानदार फॉर्म में चल रहे यूसुफ पठान को मौका दिया. 2011 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल के दौरान, रैना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 36 रन बनाए, जो भारत के 260 रनों के अंतिम स्कोर में महत्वपूर्ण योगदान था.
खराब फॉर्म से जूझ रहे, रैना ने विश्व कप के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेलीं, जिसकी बदौलत भारत 2011 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जीतने में सफल रहा. उन्होंने 2015 विश्व कप में भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया था और अंतिम लीग मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक भी बनाया था. टी20 और वनडे में शानदार प्रदर्शन के बावजूद, सुरेश रैना को भारतीय टेस्ट टीम में जगह पक्की करने में काफी संघर्ष करना पड़ा.
2011 में, लॉर्ड्स में भारत के इंग्लैंड दौरे के पहले टेस्ट में अर्धशतक के अलावा रैना 7 पारियों में सिर्फ 27 रन ही बना पाए. इसके अलावा, वह अंतिम टेस्ट में 29 गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए, जो भारत के टेस्ट इतिहास में सबसे लंबा शून्य था. अंततः वह चयनकर्ताओं की नजरों से ओझल हो गए. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2015 में खेला था. रैना ने अपने टेस्ट करियर में 18 मैचों में 768 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं.
संन्यास –
रैना ने पूर्व भारतीय कप्तान और साथी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के कुछ ही मिनटों बाद 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की. इंस्टाग्राम पर रैना ने कहा, "आपके साथ खेलना बहुत ही प्यारा अनुभव था, @mahi7781. पूरे दिल से गर्व के साथ, मैं आपकी यात्रा में आपके साथ शामिल होना चाहता हूँ. धन्यवाद भारत. जय हिंद.”
सुरेश रैना का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Suresh Raina International Debut):
- टेस्ट – 26 जुलाई 2010 को श्रीलंका के खिलाफ, कोलंबो में
- वनडे – 30 जुलाई 2005 को श्रीलंका के खिलाफ, दांबुला में
- टी20I – 01 दिसंबर 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, जोहान्सबर्ग में
- आईपीएल – 19 अप्रैल 2008 को पंजाब किंग्स के खिलाफ, मोहाली में
सुरेश रैना का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Suresh Raina Career Summary):
बैटिंग –
प्रारूप | कुल मैच | पारी | कुल रन | उच्चतम स्कोर | औसत | स्ट्राइक रेट | शतक | अर्धशतक | चौका | छक्का |
टेस्ट (Test) | 18 | 31 | 768 | 120 | 26.48 | 53.15 | 1 | 7 | 100 | 4 |
वनडे (ODI) | 226 | 194 | 5615 | 116 | 35.31 | 93.51 | 5 | 36 | 476 | 120 |
टी20(T20I) | 78 | 66 | 1604 | 101 | 29.16 | 134.79 | 1 | 5 | 145 | 58 |
आईपीएल (IPL) | 205 | 200 | 5528 | 100 | 32.52 | 136.73 | 1 | 39 | 506 | 203 |
बॉलिंग –
प्रारूप | कुल मैच | पारी | गेंद | कुल रन | विकेट | औसत | इकोनॉमी रेट | सर्वश्रेष्ठ |
टेस्ट (Test) | 18 | 22 | 1041 | 603 | 13 | 46.38 | 3.48 | 2/1 |
वनडे (ODI) | 226 | 101 | 2126 | 1811 | 36 | 50.31 | 5.11 | 3/34 |
टी20(T20I) | 78 | 27 | 349 | 442 | 13 | 34.0 | 7.6 | 2/6 |
आईपीएल (IPL) | 205 | 69 | 908 | 1118 | 25 | 44.72 | 7.39 | 2/0 |
सुरेश रैना के रिकॉर्ड (Suresh Raina Records List):
- सुरेश रैना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं.
- रैना अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक (120) बनाने वाले पहले भारतीय हैं.
- रैना टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं.
- वह आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप में शतक बनाने वाले पहले भारतीय हैं.
- रैना टी20 क्रिकेट में 6000 और 8000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.
- सुरेश रैना आईपीएल में 5000 रन रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर हैं.
- रैना के नाम इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक कैच (107) का रिकॉर्ड है.
- सुरेश रैना के नाम आईपीएल मैच में पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है.
- वह क्रिस गेल के बाद दूसरे और आईपीएल सीरीज में 100 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.
- सुरेश रैना भारत की कप्तानी करने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं.
- सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ चार आईपीएल खिताब जीते (2010, 2011, 2018, 2021).
सुरेश रैना को प्राप्त अवॉर्ड (Suresh Raina Awards List):
साल | अवॉर्ड |
2011 | अर्जुन पुरस्कार |
2010 | बीसीसीआई द्वारा सर्वश्रेष्ठ फील्डर |
2010 | ईएसपीएनक्रिकइन्फो आईपीएल इलेवन में नामित |
2013 | ईएसपीएनक्रिकइन्फो सीएलटी20 इलेवन में नामित |
सुरेश रैना की पत्नी (Suresh Raina’s Wife):
सुरेश रैना की पत्नी का नाम प्रियंका चौधरी रैना है. प्रियंका और सुरेश रैना बचपन के दोस्त हैं और उन्होंने 3 अप्रैल 2015 को शादी की थी. प्रियंका का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था और वह नीदरलैंड्स में एक बैंक में काम कर चुकी हैं. प्रियंका और सुरेश रैना के दो बच्चे हैं, एक बेटी जिसका नाम ग्रेसिया रैना है और एक बेटा जिसका नाम रियो रैना है. प्रियंका भी सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं और वे 'ग्रेसिया रैना फाउंडेशन' की सह-संस्थापक हैं. यह फाउंडेशन मातृ स्वास्थ्य, नवजात शिशुओं की देखभाल, और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करता है. प्रियंका, रैना के साथ मिलकर विभिन्न सामाजिक और चैरिटी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेती हैं.
सुरेश रैना की नेटवर्थ (Suresh Raina Net Worth):
सुरेश रैना ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है और ना ही उनकी इनकम पर इसका कुछ खास फर्क पड़ा है. सुरेश रैना क्रिकेट के साथ साथ रियल एस्टेट बिजनेस के भी मिस्टर परफेक्ट हैं. रैना कॉमेंट्री भी करते हैं, जहां से वह लाखों में कमाई करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरेश रैना के पास लगभग 25 मिलियन डॉलर यानी 200 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. उनकी मंथली इनकम करीब 50 लाख रुपये है. उन्होंने हाल ही में नीदरलैंड में अपना एक रेस्टोरेंट भी खोला है.
सुरेश रैना कई नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं. वह वर्तमान समय में इंटेक्स, बूस्ट एनर्जी ड्रिंक्स, पेप्सिको, आरके ग्लोबल, एचपी जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं. वह एक विज्ञापन के लिए करीब 20 से 25 लाख रुपये चार्ज करते हैं. सुरेश रैना भारत पे, एलिस्टा, बुकिंग.कॉम जैसी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर भी रह चुके हैं. रैना के पास गाजियाबाद के मुरादनगर में एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत लगभग 18 करोड़ रुपये है. इसके अलावा भी उनके पास कई रियल-एस्टेट प्रॉपर्टीज भी हैं.
सुरेश रैना कार कार कलेक्शन (Suresh Raina Car Collection):
क्रिकेट के अलावा सुरेश रैना को महंगी और लग्जरी गाड़ियों का बहुत शौक है. सुरेश रैना के कार कलेक्शन में दुनिया भर की कई शानदार कारें शामिल हैं.
कार | कीमत |
Mercedes Benz S Class | 1.33 करोड़ रुपये |
Porsche Boxster S | 1 करोड़ रुपये |
Mini Cooper | 32.8 लाख रुपये |
BMW 3 Series | 44.5 लाख रुपये |
Land Rover Range Rover | 65 लाख रुपये |
सुरेश रैना के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Suresh Raina):
- सुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को मुरादनगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ था. उनका परिवार कश्मीरी पंडित समुदाय से है. उनके माता-पिता मूल रूप से जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर जिले के रैनावारी से थे.
- सुरेश रैना ने 2000 में एक क्रिकेटर बनने का फैसला किया था और इस खेल के प्रति जुनून के चलते गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ में दाखिला लिया.
- उन्होंने उत्तर प्रदेश की अंडर-16 टीम के लिए खेलते हुए अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की और वे उत्तर प्रदेश अंडर-16 के कप्तान बने.
- वह अपने क्रिकेट के बल्ले को संग्रह करते हैं और अब तक उन्होंने 250 से ज्यादा बल्ले संग्रहण किया हैं, जिसमें से एक उनके पिता ने 1998 में उन्हें गिफ्ट दिया था.
- फरवरी 2003 में, 16 साल की उम्र में सुरेश रैना ने असम के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लिए 2002-03 रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया.
- 2005 में अपने पहले ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वह श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे.
- सुरेश रैना ने अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में एक शतक बनाया था.
- उन्होंने 2015 में एक बॉलीवुड फिल्म ‘मेरठिया गैंगस्टर्स’ के लिए एक गीत “तू मिला सब मिला” भी गया हैं.
- वह सैक्सोफोन (woodwind instruments) बजा सकते हैं.
- सुरेश रैना ने अपने बचपन की दोस्त प्रियंका चौधरी के साथ शादी की है.
- अगर रैना एक क्रिकेटर नहीं होते तो, वह एक बास्केटबॉल खिलाड़ी होते.
- भारतीय क्रिकेट टीम में रवींद्र जडेजा और शिखर धवन उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं.
- उन्होंने अपने दाहिने हाथ पर एक “Believe” टैटू बनाया है.
- रैना ने एमएस धोनी के संन्यास के कुछ ही मिनटों बाद 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की.
सुरेश रैना की पिछली 10 पारियां (Suresh Raina last 10 Innings):
मैच | रन | प्रारूप | तारीख |
---|---|---|---|
भारत चैम्प्स बनाम पाकिस्तान चैम्प्स | 4 | #OTHERT20 | 13 जुलाई 2024 |
भारत चैम्प्स बनाम ऑस्ट्रेलिया चैम्प्स | 5 | #OTHERT20 | 12 जुलाई 2024 |
भारत चैम्प्स बनाम दक्षिण अफ्रीका चैम्प्स | 21 | #OTHERT20 | 10 जुलाई 2024 |
भारत चैम्प्स बनाम ऑस्ट्रेलिया चैम्प्स | 12 | #OTHERT20 | 08 जुलाई 2024 |
भारत चैम्प्स बनाम पाकिस्तान चैम्प्स | 52 | #OTHERT20 | 06 जुलाई 2024 |
भारत चैम्प्स बनाम वेस्टइंडीज चैम्प्स | 19 | #OTHERT20 | 05 जुलाई 2024 |
भारत चैम्प्स बनाम इंग्लैंड चैम्प्स | 16 | #OTHERT20 | 03 जुलाई 2024 |
अर्बनराइजर्स बनाम टाइगर्स | – | #OTHERT20 | 09 दिसंबर 2023 |
अर्बनराइजर्स बनाम टाइगर्स | 2 | #OTHERT20 | 05 दिसंबर 2023 |
अर्बनराइजर्स बनाम किंग्स | 6* | #OTHERT20 | 01 दिसंबर 2023 |
हमें आशा है कि आपको सुरेश रैना का जीवन परिचय (Suresh Raina Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें.