VIDEO: क्रिकेट खेलने के लिए तरस रहे हैं सुरेश रैना, UNSOLD होने के बाद BCCI से की इमोशनल अपील

author-image
Rubin Ahmad
New Update
suresh raina

IPL 2022: आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार सुरेश रैना (Suresh Raina) को आईपीएल 2022 के लिए हउए मेगा ऑक्शन में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. जिसके चलते सुरेश रैना आईपीएल के 15वें सीजन में खलते हुए नजर नहीं आएंगे. आईपीएल की नीलामी में ना चुने जाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पुराने खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) बयान सामने आया है.

सुरेश रैना ने BCCI से की ये इमोशनल अपील

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) अनसोल्ड रहने के बाद सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बीसीसीआई (BCCI) से अपील की है. रैना का कहना है कि बीसीसीआई उन खिलाड़ियों को बाहरी लीग खेलने की अनुमति दे, जो इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, जिनको आईपीएल में भी नहीं खरीदा गया है. वीडियो में रैना कहते नजर आ रहे हैं कि,

"हम जहां भी चाहे वहां खेले, BCCI हमसे खुद बोले. जब आप आईपीएल और बीसीसीआई में भी नहीं हो, अंतरराष्ट्रीय भी नहीं खेल रहे हो. आजकल डोमेस्टिक क्रिकेट में भी इंटरनेशल लेव का कम्पटीशन हैं. अगर हम तीन महीने क्वालिटी क्रिकेट खेलेंगे, चाहे वो CPL हो BBL कुछ भी हो. हमें ऐसा लगे कि हम रेड़ी हैं. आप देखों कि बाहर के सारे प्लेयर्स खेलते हैं. फिर खिलाड़ी कमबैक करते है अपने मुल्क के लिए. हम आईपीएल खेल, इन्होंंने 40-50 लड़को पूल बनाया हुआ है, उन्हें लगता कि ये खराब हो गया या फिर उसको एक दम नकार देते हैं. हम लोगों के पास कोई और दूसरा प्लान भी नहीं हैं. हम बाहर जाएंगे फिर परफॉर्म करेंगे, फिट रहेंगे और क्रिकेट भी इम्प्रूफ होगा और अच्छा सीखने को मिलेगा"

दस टीमों ने खरीदे 203 खिलाड़ी

IPL 2022 Teams Middle Order

आईपीएल 2022 की नीलामी में कई खिलाड़ियों की किस्तम चमकी तो कईयों कि किसी ने नहीं खरीदा. IPL 2022 ने सभी फ्रेंचाइजीके लिए खुलेआम खिलाड़ियों पर पैसा लुटाया. आईपीएल 2022 के लिए दस टीमों ने 203 खिलाड़ी खरीदे. इनमें 66 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. मेगा नीलामी में सभी टीमों ने कुल 5 अरब 49 ​​करोड़ 70 लाख रुपये खर्च किए हैं.

मेगा नीलामी के दौरान सबसे बड़ा आश्चर्य तब हुआ जब मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना का नाम आया और किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने के लिए हाथ नहीं उठाया. बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने आईपीएल के इतिहास में 205 मैचों में 136.76 की स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए हैं. रैना से आगे विराट कोहली (Virat Kohli) (6283), शिखर धवन (Shikhar Dhawan) (5784) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) (5611) हैं. आईपीएल में रन बनाने के मामले में वो चौथे नंबर पर हैं.

IPL 2022 IPL 2022 Mega Auction 2022 Suresh Raina latest video Suresh Raina latest news suresh raina