IPL 2022 में अनसोल्ड रहने के बाद Suresh Raina ने की BCCI लगाई गुहार, इस लीग में खेलने की मांगी अनुमति
Published - 25 Feb 2022, 06:56 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद से ही सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं. या यूं कहें कि वो अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. इस साल चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रिलीज करने के बाद वो ऑक्शन में 2 करोड़ के बेस प्राइज के साथ उतरे थे. लेकिन, उन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने भरोसा नहीं जताया और वो दोनों ही राउंड में अनसोल्ड रह गए. नीलामी में हुई अनदेखी के बादल अब सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बीसीसीआई से बड़ी अपील की है.
सुरेश रैना ने बीसीसीआई से लगाई गुहार
दरअसल आईपीएल 2022 ऑक्शन में उम्मीद थी कि कोई न कोई टीम उन पर दांव जरूर खेलेगी. खासकर नई टीम लखनऊ सुर जायंट्स और सीएसके से ज्यादा संभावनाएं थीं. लेकिन, इनमें से एक भी टीम ने उन पर विश्वास नहीं जताया और उन्हें अनसोल्ड की कैटेगरी में जाना पड़ा. लेकिन, एक बार फिर उनका दुख छलक पड़ा है और उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से बिग बैश लीग (BBL) या कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) जैसी विदेशी T20 लीग में खेलने का अनुरोध किया है.
बीसीसीआई के नियमों की माने तो सक्रिय पुरुष क्रिकेटरों को विदेशी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से रोक दिया जाता है. भले ही उनका राष्ट्रीय अनुबंध हो या राष्ट्रीय चयन के करीब हो. बिना बोर्ड के अनुमति के भारतीय क्रिकेटर किसी भी विदेशी लीग का हिस्सा नहीं बन सकते हैं. ऐसे में सुरेश रैना (Suresh Raina) बीसीसीआई विदेशी लीग में हिस्सा लेने के लिए अनुमति देने की अपील की है.
उन्मुक्त चंद ने इसी साल बीबीएल में किया था डेब्यू
सुरेश रैना (Suresh Raina) से पहले उन्मुक्त चंद हाल ही में बीबीएल टूर्नामेंट में डेब्यू किया था. बीसीसीआई से सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने यूएसए क्रिकेट लीग की ओर से करार कर लिया था. इस फैसले के बादल उन्मुक्त चंद अपने जारी किए गए बयान में कहा था कि,
“ये पिछले कुछ साल कठिन रहे हैं. लेकिन, मैं पूरी तरह से क्रिकेट को छोड़ने वाला नहीं था. अगर मुझे भारत में खेलने के पर्याप्त अवसर नहीं मिल रहे थे, तो मेरे करियर के अगले चार या पांच अहम साल कहां जाने वाले थे? मैं अभी भी यह सोचकर भावुक हो जाता हूं कि मुझे फिर कभी भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिलेगा. लेकिन, मैंने भारत में खेलते हुए कुछ खास यादें बनाई हैं."