सुरेश रैना (Suresh Raina) साल 2011 में चैंपियन टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं. इसके अलावा साल 2013 डब्लूटीसी फाइनल की विजेता टीम का हिस्सा भी रहे. रैना अच्छी तरह जानते हैं कि वर्ल्ड कप जीतने की खुशी कितनी होती है और हारने पर कितना मायूस होना पड़ता है. भारत में पिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के पास जीतने का पूरा मौका था. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हराकर रोहित शर्मा और विराट कोहली के सपनों पर पानी फेर दिया. वेस्टइंडीज में खेले जाने से T20 विश्व कप 2024 से पहले रैना ने विराट-रोहित खास अपील की है.
रोहित-विराट से Suresh Raina ने की खास अपील
रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने घर में वनडे विश्व कप 2023 जीतने का सुनहरा मौका था. भारत ने 11 में से 11 मुकाबले जीतकर चैंपियन बनने उम्मीदें लगभग पूरी ही कर दी थी. लेकिन, फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर मायूस कर दिया. इस पूरे टूर्नामेंट में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उसके बावजूद भी टीम इंडिया ICC का खिताब नहीं जीत सकीं. वहीं सुरेश रैना (Suresh Raina) ने इन दोनों सीनियर प्लेयर से अपील की. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कॉमेंट्री करते हुए कहा,
''कुछ भी करो अब आईसीसी ट्रॉफी जीतो, अब कोई अगर-मगर नहीं होना चाहिए. इतने साल हो गए हैं वर्ल्ड कप 2023 में एक मैच खराब हो गया उसी से जीते नहीं. इतने अच्छे रिकॉर्ड है सभी के लेकिन कोई ट्रॉफी नहीं है. अब वक्त आ गया है जीतने का.''
T-20 विश्व कप 2024 पर होगी भारत की नजर
वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त रूप से जून में टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी करने जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट से पहले 14 महीनों बाद टी20 प्रारूप में विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी हो चुकी है. जिसके बाद बीसीसीआई ने संकेत दें दिए हैं कि वह टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहने वाले हैं. बता दे भारत ने साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी नें टी20 विश्व का खिताब जीता था. इस बार यह करिश्मा रोहित शर्मा कर सकते हैं. जिसमें विराट कोहली बल्लेबाजी से उनका काम आसान कर सकते हैं.