Suresh Raina angry over Yuzvendra Chahal being dropped from World Cup 2023

टीम इंडिया के अनुभवी लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर किया गया है। एशिया कप 2023 के बाद उन्हें अब ये टूर्नामेंट खेलने का भी मौका नहीं मिला। भारतीय चयनकर्ताओं के इस फैसले से क्रिकेट पंडित काफी निराश हैं। जिसके चलते आए दिन बीसीसीआई पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से ड्रॉप करने पर भारतीय बोर्ड को फटकार लगाई है।

Yuzvendra Chahal के वर्ल्ड कप से बाहर होने से पूर्व खिलाड़ी निराश

yuzvendra chahal (25)

दरअसल, 24 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले गए एकदिवसीय मैच में कमेंट्री के दौरान पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि टीम इंडिया को युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की काफी जरूरत पड़ने वाली है। साथ ही उनका मानना है कि युज़वेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी हिट रही है। सुरेश रैना ने कहा,

“चहल जब इस टीम में थे तो उन्हें बाहर क्यों किया गया, कुलदीप और चहल ने एक साथ 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं। आप सुंदर और अश्विन को ले आए तो चहल के साथ नाइंसाफी क्यों? आप इंग्लैंड से लखनऊ और ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई में खेलेंगे ऐसे में लेग स्पिनर की जरूरत होगी। दुनियाभर के सभी लेग स्पिनर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

इस दिग्गज ने भी की थी Yuzvendra Chahal को टीम में शामिल करने की मांग 

yuzvendra chahal (23)

सुरेश रैना के अलावा पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टीम में शामिल करने की मांग की थी। उन्होंने भी इसी मुकाबले में कमेंट्री के दौरान कहा था कि हम ऑलराउंडर के पीछे इतना क्यों भाग रहे हैं। युज़वेंद्र चहल वर्ल्ड कप टीम में आ सकते हैं इससे विकेट लेने वाले गेंदबाजों के विकल्प बढ़ जाते हैं।

लिहाजा, इन पूर्व दिग्गजों के बयानों से साफ है कि वे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई टीम से खुश नहीं हैं। खैर, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 28 सितंबर को वनडे वर्ल्ड कप के लिए जारी होने वाली टीम इंडिया में कौन से बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं? 

ऐसा रहा है Yuzvendra Chahal का विश्वकप में प्रदर्शन 

yuzvendra chahal (14)

इसी के साथ बता दें कि युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के आठ मुकाबले खेलते हुए 12 विकेट झटकाई है। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 5.97 और औसत 36.83 का रहा है। जबकि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अब तक युज़वेंद्र चहल को अपना जलवा बिखेरने का मौका नहीं मिल सका है। पिछले साल भी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम में शामिल किया गया था, लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई थी।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर