आंकड़े: टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हार्दिक पांड्या और सुरेश रैना में से कौन है बेहतर? आंकड़े कर रहे है सब बयाँ

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है जिसमें टीम इंडिया के एक बार फिर से अच्छे परफोर्म की उम्मीद है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के चलते अफ्रीका को टेस्ट में हार मिलने के बाद बहुत शानदार वापसी की और 6 वनडे मैचों की सीरीज में मेजबान को हराकर एक नया इतिहास रच दिया है। इससे पहले भारतीय टीम ने अफ्रीका की सरजमीं पर कोई भी सीरीज नहीं जीत पाया था, लेकिन अब भारत ने 6 मैचों की इस सीरीज में 5-1 से जीत हासिल की है।
इसी बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज भारतीय समयानुसार 9:30 बजे से शुरू होने वाला है, साथ ही वनडे में ख़राब प्रदर्शन के बाद भी हार्दिक पांड्या को टीम में जगह मिलनी लगभग तय ही है, क्योंकि इनकी फील्डिंग बहुत गजब की है, तो चलिए इन दोनों के टी-20 कैरियर पर नजर डालते है, कि इनमें से बेस्ट कौन है।
सुरेश रैना का टी20 कैरियर
भारतीय टीम में सुरेश रैना को टी20 का सबसे बेस्ट बल्लेबाज माना जाता है जिन्होंने अभी तक 65 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है, जिसमें इन्होंने 55 पारियों में अभी तक कुल 1307 रन बनाये है, जिसमें इनका बल्लेबाजी औसत 29.70 का रहा है तथा इनका शतक भी शामिल है। जबकि छक्के और चौकों की बात करें तो अभी तक 47 छक्के लगाये है वहीं 116 चौके भी शामिल है। टी20 में इनका स्ट्राइक रेट 132.96 का रहता है।
ऐसा है हार्दिक पांड्या का टी-20 रिकॉर्ड
इस प्रकार हार्दिक पांड्या जो बीते एक-दो साल से भारतीय टीम में खेल रहे है और बहुत जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे है। इस दौरान इन्हें लगभग हर मैच में मौक़ा दिया जा रहा है इस कारण अच्छे खासे मैच भी खेल चुके है। टी20 की बात करें तो अभी तक इन्होंने 27 मैच खेले है, जिसमें ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है और अभी तक 10.26 की औसत से महज 154 रन बनाये है, जबकि गेंदबाजी में इन्होंने 23 विकेट लिए है। टी 20 में इनकी स्ट्राइक रेट 129.41 की रहती है। इस प्रकार देखा जाए तो हार्दिक से बल्लेबाजी में रैना का पलड़ा भारी है।