IPL के सबसे ज्यादा लोकप्रिय खिलाड़ियों की इस टूर्नामेंट से हमेशा के लिए हुई छुट्टी, अब कभी नहीं खेलते आएंगे नजर

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Suresh Raina on Twitter

IPL: दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल का आयोजन अगले साल मार्च में किया जायेगा. पूरी दुनिया में आईपीएल को काफी पसंद किया जाता है. इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी खासियत इसमें भाग लेने वाले दुनिया भर के नामी खिलाड़ियों की संख्या है. आईपीएल में विदेशी खिलाड़ी जोरशोर से हिस्सा लेते है और कई खिलाड़ी अपने देश की तुलना में भारत में ज्यादा लोकप्रिय साबित होते आये है.

मुंबई इंडियन्स के स्टार आलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने हाल ही में आईपीएल (IPL) से भी संन्यास की घोषणा कर दी है. अब पोलार्ड मैदान पर अपने बल्लेबाज़ी का जलवा दिखाते हुए नज़र नहीं आयेंगे. ऐसे में चलिए आज बात करते है आईपीएल के अभी तक के सबसे लोकप्रिय 3 खिलाड़ियों के बारे में जो अब आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आने वाले है.

1. एबी डी विलियर्स

AB De Villiers

पूरी दुनिया में अपने बल्लेबाजी का डंका बजाने वाले एबी डी विलियर्स को मिस्टर 360 के नाम से जाना जाता है. आरसीबी के साथ लंबे समय से जुड़े एबी डी विलियर्स की कमी टीम में कोई खिलाड़ी पूरी नहीं कर सकता है. मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाने की जो काबिलियत एबी डी विलियर्स के पास थी वो शायद ही किसी खिलाड़ी में देखने को मिले.

टूर्नामेंट में दिल्ली की तरफ से अपने डैब्यू करने वले एबी डी विलियर्स ने साल 2011 में आरसीबी का हाथ पकड़ा और तभी से वो टीम का हिस्सा रहे है. पिछले साल टूर्नामेंट से पहले एबी डी विलियर्स ने सन्यास की घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया था. डीविलियर्स के आंकड़ों की बात करे तो उन्होंने अभी तक आईपीएल (IPL) में 184 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 151 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 5162 रन बनाए है. एबी डी विलियर्स ने इसस दौरान 3 शतक और 40 अर्धशतक भी जड़े है.

2. सुरेश रैना

publive-image

आईपीएल (IPL) में शानदार प्रदर्शनों की बात हो और मिस्टर आईपीएल का नाम नया आए ऐसा कैसे हो सकता है. सुरेश रैना यानि मिस्टर आईपीएल ने आईपीएल में चेन्नई और गुजरात के लिए मैच खेले है. धोनी के बाद टीम के सबसे विश्वसनीय खिलाड़ी के तौर पर उभर कर सामने आने वाले चिन्ना थाला टीम के मिडल ऑर्डर की सबसे मजबूत कड़ी थी.

मेगा ऑक्शन से पहले टीम से रिलीज होने से निराश सुरेश रैना के लिए पिछले ऑक्शन में किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई. अनसोल्ड रह जाने की वजह से सुरेश रैना ने आईपीएल से भी संन्यास की घोषणा कर दी थी. रैना के अभी तक आईपीएल में 205 मैच खेले है जिसमें उनके नाम 32 से भी ज्यादा के औसत से 5528 रन दर्ज है. रैना ने आईपीएल में एक शतक और 39 अर्धशतक भी लगाए है.

3. क्रिस गेल

Chris Gayle

यूनिवर्सल बॉस के नाम से दुनिया भर में मशहूर क्रिस गेल को भारत का हर क्रिकेट फैन जानता है. भारतीय फैंस के बीच गेल कई भारतीय खिलाड़ियों से भी ज्यादा लोकप्रिय साबित होते है. अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का लोहा उन्होंने दुनिया की अलग अलग क्रिकेट लीग्स में मनवाया है लेकिन सबसे ज्यादा लोकप्रिय वो आईपीएल में ही साबित होते है. वेस्टइंडीज के स्टार सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स, रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स को रिप्रजेंट किया.

गेल ने आरसीबी के लिए बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट ही नहीं बल्कि टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर 175 रन बनाया है. उनके आंकड़े देखे तो गेल ने 142 मैचों में लगभग 40 की औसत से 4965 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 31 अर्धशतक भी जमाये है. उनका आईपीएल में स्ट्राइक 148.96 का रहा है. पिछले साल मीडिया ऑक्शन में किसी भी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई ऐसे में फैंस को कई यादगार पल देने वाले गेल अब आईपीएल (IPL) में नज़र नहीं आयेंगे.

ipl suresh raina RCB chris gayle INDIAN PREMIER LEAGUE AB de Villiers IPL 2023