श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल (Suranga Lakmal) अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे हैं. भारत के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले ही इस बात की घोषणा कर चुके हैं. लकमल भारत के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं. इसके बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. ये उनकी आखरी टेस्ट सीरीज होगी. दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शानदार नजारा देखने को मिला. जब सुरंगा लकमल (Suranga Lakmal) ड्रेसिंग रू की ओर जा रहे थे, तब द्रविड़ और कोहली उन्हें बधाई देते हुए नजर आए.
BCCI ने जारी किया VIDEO
Head Coach Rahul Dravid and former #TeamIndia Captain @imVkohli congratulate Suranga Lakmal as he is all set to bid adieu to international cricket.@Paytm #INDvSL pic.twitter.com/Vroo0mlQLB
— BCCI (@BCCI) March 13, 2022
किसी भी खिलाड़ी के लिए क्रिकेट को अलविदा कहना सबसे भावुक पल होता है. क्योंकि एक लंबा वक्त वह अपने देश के लिए खेलते हुए बिताते हैं. अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर मैच जिताते हैं. भारत के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल (Suranga Lakmal) अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं.
भारत के खिलाफ ये उनका आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला है. इस खास मौके पर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बधाई देते हुए उनकी पीठ थपथापाई और उनका जोरदार स्वागत किया. जिसका वीडियो BCCI ने अपने ट्विटर से शेयर किया है.
सुरंगा लकमल का अंतरराष्ट्रीय करियर
उनके अंतिम मैच में सुरंगा लकमल को श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने मैदान पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया. जिसके बाद वो टेस्ट में कभी नजर नहीं आएंगे. भारत के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच में कुल 18 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें उन्हें एक सफलता हासिल हुई.
तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल (Suranga Lakmal) के नाम 70 टेस्ट मैचों में 172 विकेट दर्ज हैं जबकि 86 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने109 विकेट चटकाए हैं. 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लकमल के नाम 8 विकेट दर्ज हैं. लकमल ने भारत के खिलाफ साल 2009 में वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था.