अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे श्रीलंकाई खिलाड़ी को मिला "गार्ड ऑफ़ ऑनर", रोहित शर्मा ने भी दी शुभकामनाएं

Published - 12 Mar 2022, 11:44 AM | Updated - 24 Jul 2025, 04:13 AM

Suranga Lakmal

श्रीलंका के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ सुरंगा लकमल (Suranga Lakmal) भारत के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मुकाबला खेल रहे हैं. दरअसल, भारत और श्रीलंका (ind vs Sl) के बीच में इस वक्त 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ चल रही है, जिसका दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच आज यानी 12 मार्च को बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. जोकि श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ सुरंगा लकमल का आखिरी इंटरनेशनल मैच भी है. ऐसे में श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने अपने इस दिग्गज खिलाड़ी (Suranga Lakmal) को गॉड ऑफ़ ऑनर दिया है.

Suranga Lakmal को मिला गार्ड ऑफ़ ऑनर

भारत और श्रीलंका के बीच आज दूसरे टेस्ट मैच का आगाज़ हो गया है. जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. श्रीलंका टीम की ओर से गेंदबाज़ी की शुरआत सुरंगा लकमल (Suranga Lakmal) ने की थी, जो इस टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट से सन्यास ले रहे हैं. लकमल का यह आखिरी इंटरनेशनल मैच है. उनके गेंदबाज़ी करने से पहले उनके टीममेट्स ने उन्हें गॉड ऑफ़ ऑनर से नवाज़ा.

आपको बता दें कि, सुरंगा लकमल दिग्गज श्रीलंकाई खिलाड़ी चामिंडा वास के बाद, श्रीलंका के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी लकमल को गॉड ऑफ़ ऑनर मिलने के बाद उनसे हाथ मिलाकर उनको भविष्य की शुभकामनाएं दी.

पिछले महीने ही कर दी थी संन्यास की घोषणा

Suranga Lakmal

श्रीलंकाई गेंदबाज़ सुरंगा लकमल ने भारतीय दौरे से पहले ही इस बात की अनाउंसमेंट कर दी थी कि वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेंगे.

इसके अलावा अगर टेस्ट क्रिकेट में इनके प्रदर्शन की बात करें, तो लकमल ने टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंकाई टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 69 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 170 विकेट लिए हैं. वहीं इनका बेस्ट बॉलिंग फिगर टेस्ट क्रिकेट में 5/47 है. लकमल ने श्रीलंका के लिए साल 2010 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

वहीं अगर बात करें भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में तो अब तक श्रीलंकाई स्पिनर्स का भारतीय टीम के बल्लेबाज़ों पर दबदबा दिखा है. टीम इंडिया ने 100 रन के अंदर-अंदर ही अपनी 4 विकेट खो दिए. इस समय भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 117 रन है. श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत भारतीय पारी को आगे ले जाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

Tagged:

IND vs SL IND vs SL test Series 2022 IND vs SL 2nd Test 2022 suranga lakmal