क्रिकेट का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. वहीं लिमिटेड ओवर क्रिकेट में सुपर ओवर (Super Over) जैसे नियमों और खिलाड़ियों की प्रतिभा ने धीरे-धीरे पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना लिया है. इसलिए लोग टेस्ट जैसे लंबे फॉर्मेट के क्रिकेट से ज्यादा छोटे फॉर्मेट को देखना पसंद करते हैं. कई बार इन मैचों का रोमांच इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि मुकाबला सुपर ओवर का रूप ले लेता है. इसमें हर एक रन टीम के लिए बेहद जरूरी होता है. लेकिन, कई बार ऐसा हुआ है जब गेंदबाजों ने एक भी रन नहीं दिया है. सुनील नरेन के ऐसे ही सुपर ओवर (Super Over) के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
ईगल्स और ससेक्स के बीच हुई टक्कर में नहीं बने 1 भी रन
दरअसल सुपर ओवर (Super Over) में दोनों टीमों को 1-1 ओवर दिए जाते हैं, जिसमें ज्यादा रन बनाने वाली टीम इस मुकाबले को अपने नाम कर लेती है. क्रिकेट की दुनिया में ऐसा कई बार देखने को मिला है. जब टीमें सुपर ओवर में एक भी रन नहीं बना पाईं. क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहला मैच देखने को मिला था जब किसी टीम ने सुपर ओवर में जीरो रन बनाए हों.
यह मैच साल 2009 की चैंपियंस लीग का था. इस मैच में दोनों टीमों ने निर्धारित 20 ओवरों में 119 रन बनाए. ईगल्स (Eagles) सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और उन्होंने 9 रन बनाए. 10 रन का पीछा करना उतरी ससेक्स (Sussex) की टीम ने पहली 2 गेंदों पर अपने 2 विकेट गंवा दिए और वो ये मैच हार गए.
साल 2011 और 2015 का भी मैच रहा बेहद रोमांचक
हैम्पशायर और बारबाडोस (Hampshire vs Barbados) के बीच खेला गया साल 2011 का मैच बेहद ही रोमांचक मोड पर था. इस मैच में दोनों टीमें 136 रन ही बना सकी थीं. बारबाडोस की टीम के बल्लेबाज सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे और पहली दो गेंदों पर ही उनके दो बल्लेबाज विकेट दे बैठे. जिसके बाद तो बारबाडोस का इस सुपर ओवर (Super Over) में खाता भी नहीं खुल सका.
इसके बाद बात करते हैं साल 2015 में वारियर्स और नाइट्स के बीच खेले गए मुकाबले की जिसे बारिश के कारण 6 ओवर तक सीमित कर दिया गया था. इस दौरान पहले बल्लेबाजी कर वारियर्स (Warriors) ने 81 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था. वहीं जवाब में उतरी नाइट्स (Knights) ने भी इतने ही रन बनाए. नाइट्स इसके बाद पहले सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने उतरी और शुरू की दो गेंदों पर दो विकेट गंवा दिए और एक भी रन नहीं बना सकी.
सुनील नरेन ने मेडन के जरिए रच दिया था इतिहास
साल 2014 में सीपीएल में खेला गया मैच भी काफी रोमांचक था. इस मुकाबले में त्रिनिदाद (Trinidad and Tobago) टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 118 रन लगाए. जवाब में उतरी वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) टीम ने भी 118 रन बनाए. इसके बाद वारियर्स की टीम सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरी और उसने त्रिनिदाद को 12 रनों का लक्ष्य दिया. वारियर्स की ओर से गेंदबाजी के लिए सुनील नरेन आए और उन्होंने पहला सुपर ओवर (Super Over) मेडन निकालने के साथ इतिहास रच दिया.