IPL 2020: इस सीजन सभी फ्रेंचाइजी के वो 2 मुख्य गेंदबाज, जो डाल सकते हैं सुपर ओवर

Published - 16 Sep 2020, 11:54 AM

खिलाड़ी

आईपीएल 2020 का के बुगुल बजने में अब सिर्फ 2 दिन का समय शेष है. ऐसे में अब सभी फैंस आईपीएल के खुमार में डूबने लगे हैं. 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इस सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा. मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ भी एक बेहतरीन प्लेइंग इलेवन तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

इसके अलावा अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो फिर उसे कैसे रिप्लेस किया जाए इसको लेकर भी माथापच्ची हो रही होगी. आईपीएल में सभी टीमें लगभग बराबरी की होती हैं और इसीलिए इस टूर्नामेंट में काफी रोमांचक मुकाबले भी हमें देखने को मिलते हैं. कई बार तो मैच इतना करीबी होता है कि बात सुपर ओवर तक पहुंच जाती है.

अब अगर सुपर ओवर में मैच पहुंच गया तो बल्लेबाज हर गेंद को ग्राउंड के पार मारने के इरादे से ही उतरते हैं. ऐसे में इस मुश्किल समय में गेंदबाजी टीम के लिए काम थोड़ा मुश्किल हो जाता है. हालाँकि टीम में इस परिस्थिति के लिए स्पेशलिस्ट गेंदबाज हों तो काम आसन हो जाता है. क्योंकि फिर टीम को सुपर ओवर में गेंदबाजी कौन करेगा इसको लेकर रणनीति नहीं बनानी पड़ती है.

हालाँकि टीम में यदि इस स्तर के गेंदबाज ना हो तो बड़ी परेशानी हो जाती है. हालाँकि आईपीएल 2020 में सभी टीमों ने इस परिस्थिति के लिए अपनी टीम में शानदार गेंदबाज रखे हुए हैं. तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल में आईपीएल में सभी टीमों के सुपर ओवर में गेंदबाजी करने वाले 2 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे.

1, राजस्थान रॉयल्स- आर्चर और जयदेव उनादकट

आईपीएल और बिग बैश में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अप्रैल 2019 में इंग्लैंड के लिए सुपर ओवर फेंककर विश्व चैम्पियन बनाने वाले आर्चर अब दुनिया भर में नाम कमा चुके हैं. इस खिलाड़ी ने आईपीएल में भी कई बार ऐसी परिस्थिति में गेंदबाजी की हुई है. इसी कारण सुपर ओवर की स्थति में टीम जोफ्रा आर्चर की और ही रुख करती हुई दिखाई देगी.

2019 में राजस्थान के लिए आईपीएल में आर्चर ने 2019 में 11 मैचों में 6.79 की इकॉनमी के साथ 11 विकेट अपने नाम किए. इसके आलावा टीम में दूसरे विकल्प के रूप में अनुभवी उनादकट शामिल हैं. इस गेंदबाज ने अभी तक आईपीएल में 77 विकेट अपने नाम किये हैं.

2, दिल्ली कैपिटल्स- रबाडा और मोहित

साल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले कगिसो रबाडा इस साल भी आईपीएल में अपनी तेज और घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने का प्रयास करेंगे. साल 2019 में दिल्ली की सफलता में रबाडा की अहम भूमिका थी. रबाडा ने 2019 में दिल्ली के लिए 12 मैचों में 7.82 की इकॉनमी के साथ 25 विकेट लिए थे.

इसी कारण सुपर ओवर में टीम की पहली पसंद कगिसो रबाडा ही होंगे. हालाँकि दूसरे विकल्प के रूप में टीम के पास अश्विन जैसा चतुर गेंदबाज मौजूद है, जो यूएई जैसी पिचों पर टीम के लिए सुपर ओवर में भी कमल का प्रदर्शन कर सकते हैं. अश्विन ने आईपीएल में 7 से भी कम की इकॉनमी से 125 विकेट अपने नाम किये हैं.

3, सनराइजर्स हैदराबाद- भुवनेश्वर और राशिद

भुवनेश्वर कुमार इस टीम की गेंदबाजी के मुख्य अस्त्र हैं. भुवनेश्वर को किसी भी परिस्थति में गेंदबाजी करने की कला बहुत अच्छे से पता है. इस गेंदबाज की योर्कर से भी हम सब वाकिफ हैं. इसके अलावा भुवनेश्वर के पास स्लोवर गेंद का भी शानदार मिश्रण मौजूद है. इसी कारण भुवनेश्वर कुमार इस परिस्थिति में टीम के मुख्य गेंदबाज होंगे.

इसके आलावा टीम के पास दूसरे विकल्प के रूप में राशिद खान मौजूद हैं. राशिद खान ने अब तक आईपीएल में 46 मैचों में मात्र 6.55 की इकॉनमी के साथ 55 विकेट लिए हैं यूएई में स्पिनर को मदद करने वाली पिचों और उनके सामने विदेशी खिलाड़ियों को वह बहुत तंग कर सकते हैं और ऐसे में टीम का यह युवा खिलाड़ी सुपर ओवर के लिए टीम का दूसरा सबसे अच्छा विकल्प होगा.

4, कोलकाता नाईट राइडर्स- कमिंस और नरेन

इस टीम में जब भी ऐसी स्थिति आएगी तो कोलकाता की टीम केवल एक ही गेंदबाज के पास जाएगी और वो है सुनील नरेन. सुनील नरेन के पास इस स्थिति में गेंदबाजी करने का बहुत अनुभव है. नरेन विश्व के पहले ऐसे गेंदबाज भी हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में मेडन सुपर ओवर फेंका है. इसी कारण नरेन टीम की पहली पसंद होंगे.

इसके अलावा टीम की दूसरी पसंद होंगे पैट कमिंस. आईपीएल 2020 के ऑक्शन में 15.5 करोड़ की भारी मात्रा में कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के लिए खरीदे गए पैट कमिंस पर इस साल के आईपीएल में सबकी निगाहें होंगी. आस्ट्रेलिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले कमिंस कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए सुपर ओवर फेंकने के लिए दूसरे सबसे शानदार विकल्प हैं.

5, मुंबई इंडियंस- बुमराह और बोल्ट

ब्रैड हॉग

टी-20 क्रिकेट में विश्व के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का मुंबई इंडियंस को आईपीएल की सबसे सफल टीम बनाने में का बहुत बड़ा योगदान रहा है. आईपीएल में इस समय शायद इस खिलाड़ी से अच्छा डेथ गेंदबाज कोई भी नहीं है.

अब तक के बुमराह के आईपीएल करियर की बात करें तो बुमराह ने 77 मैचों में मुंबई के लिए खेले हैं और 82 विकेट लिए हैं और सबसे बड़ी बात है कि 7.55 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं. इसी कारण यह गेंदबाज सुपर ओवर फेंकने के लिए टीम की पहली पसंद होंगे.

इसके अलावा टीम के पास ट्रेंट बोल्ट के रूप में दूसरा विकल्प मौजूद है, जो मुंबई के लिए सुपर ओवर फेंक सकता है. बोल्ट के पास भी अंत के ओवर्स में शानदार योर्कर गेंद डालने की कला है.

6, चेन्नई सुपर किंग्स- ब्रावो और दीपक

सीएसके के पास ड्वेन ब्रावो के रूप में एक बेहतरीन डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट है। उनकी स्लोअर गेंदों को मारना आसान नहीं होता है. बड़े बड़े बल्लेबाज इस दिग्गज की धीमी गेंद के जाल में फसते हुए दिखाई दिए हैं. इसी कारण ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सुपर ओवर फेंकने के लिए सबसे शानदार विकल्प होंगे.

वहीं दूसरी तरफ से दीपक चाहर को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है. चाहर हालाँकि शुरुआत के ओवर में ज्यादा कारगर सिद्ध होते हैं, लेकिन बीते कुछ महीनों में इस युवा गेंदबाज ने दिखाया है कि ये गेंबाज डेथ में भी अच्छा काम कर सकता है. दीपक चाहर को भारतीय टीम के लिए भी डेथ ओवर्स डालते हुए देखा गया था.

7, किंग्स इलेवन पंजाब- जॉर्डन और शमी

किंग्स इलेवन पंजाब के पास क्रिस जॉर्डन के रूप में एक बढ़िया विकल्प है. वो इस परिस्थति गेंबाजी करने के लिए एक माहिर गेंदबाज माने जाते हैं. जॉर्डन के पास योर्कर, स्लोवर वन तथा बाउंसर जैसे विकल्प मौजूद हैं. इसी लिए ये गेंदबाज अंत के ओवरों में सबसे खतरनाक गेंदबाज बन जाता है. यह गेंदबाज सुपर ओवर फेंकने के लिए टीम की पहली पसंद होगा.

जबकि दूसरे छोर से मोहम्मद शमी भी एक बेहतरीन विकल्प हैं. मोहम्मद शमी इस समय किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के मुख्य तेज गेंदबाज भी हैं. इस खिलाड़ी को कई बार टीम के लिए अंत के ओवर्स में शानदार गेंदबाजी करते हुए देखा गया है. इसी कारण मोहम्मद शमी टीम की दूसरी विकल्प होंगे. ऐसे में पंजाब के लिए कोई चिंता का विषय ही नहीं है.

8, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- क्रिस मोरिस और नवदीप सैनी

आरसीबी की टीम हमेशा अपनी गेंदबाजी से मात खाती आई है और खासकर डेथ ओवर्स में गेंदबाजी उनके लिए काफी चिंता का विषय होती है. इस सीजन भी उनके पास कोई जबरदस्त डेथ ओवरों वाला गेंदबाज नहीं है. हालांकि युवा गेंदबाज नवदीप सैनी और क्रिस मॉरिस से इस परिस्थिति में गेंदबाजी कराई जा सकती है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सुपर ओवर फेंकने के सबसे शानदार विकल्प क्रिस मॉरिस होंगे, जो पहले भी कई बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस परिस्थिति में गेंदबाजी कर टीम को मैच जीता चुके हैं. वहीं नवदीप सैनी सुपर ओवर डालने के लिए टीम की दूसरी पसंद होंगे.

Tagged:

आरसीबी किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल 2020