CSK vs SRH: धोनी ने कर दिए 3 बड़े बदलाव, बेबी एबी करेंगे डेब्यू, SRH पहले करने वाली है गेंदबाजी

Published - 25 Apr 2025, 01:43 PM

CSK vs SRH (2)

शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 43वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) आमने-सामने है। दोनों ही टीमों ने अपने खराब प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। बैक टू बैक फ्लॉप परफ़ोर्मेंस के कारण अब उनके लिए प्लेऑफ में जगह बनाना काफी मुश्किल हो गया है। लेकिन अब दोनों टीमें CSK vs SRH मैच जीतकर अभियान में वापसी करने की कोशिश करेंगी। मैच शुरू होने से पहले टॉस हुआ, जिसे जीतकर हैदराबाद ने गेंदबाजी का चयन किया।

हैदराबाद-चेन्नई ने किया निराश

CSK vs SRH (3)

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत जीत के साथ की थी। ये दोनों ही टीमें अपने पहले मुकाबले पर कब्जा करने में कामयाब हुई। लेकिन इसके बाद सीएसके और एसआरएच के लिए जीत दर्ज करना काफी मुश्किल हो गया। 8 मैच खेलते हुए इनके हाथों छह हार लगी है। इस प्रदर्शन के चलते अब दोनों टीमें प्लेऑफ़ से बाहर होने की कगार पर आ गई है। अगर हैदराबाद और चेन्नई अब एक भी मैच हार गए तो उनके लिए नॉकआउट दौर में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा।

हैदरबाद ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे पहले कप्तानों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि हैदराबाद के पक्ष में गिरा। इसके बाद पैट कमिंस (Pat Cummins) ने गेंदबाजी का चयन कर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। एमएस धोनी (MS Dhoni) ने इस मैच के लिए तीन बदलाव किए हैं।

रचिन रवींद्र और विजय शंकर को बाहर कर डेवाल्ड ब्रेवीस और दीपक हुड्डा को प्लेइंग में शामिल किया है। इसके अलावा सैम करन का भी टीम में चयन हुआ है। जबकि एसआरएच अपनी पुरानी टीम के साथ उतरी है। बता दें कि डेवाल्ड ब्रेविस सनराइजर्स के खिलाफ सीएसके के लिए अपना पहला मैच खेलेंगे। पिछले दो सीजन वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। इस दौरान दस मैच खेलते हुए उन्होंने 230 रन बनाए।

CSK vs SRH मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (सी), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन

सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: ट्रैविस हेड, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर

यह भी पढ़ें: आतंकियों को स्वतंत्रता सेनानी कहने पर अपने ही प्रधानमंत्री के खिलाफ दानिश कनेरिया ने खोला मोर्चा, बोले- आ गया असली सच सामने

यह भी पढ़ें: IPL 2025 की फ्लॉप प्लेइंग-XI आई सामने, ऋषभ पंत से लेकर ईशान समेत लिस्ट में ये बड़े-बड़े नाम शामिल

Tagged:

MS Dhoni pat cummins IPL 2025 CSK vs SRH
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर