GT vs SRH: शुभमन गिल ने पिछले मैच के विलेन को किया बाहर, हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

Published - 02 May 2025, 07:00 PM | Updated - 02 May 2025, 07:10 PM

GT Vs SRH

शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 51वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसके लिए गुजरात टाइटंस (GT vs SRH) की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाली है। अहमदाबाद के मैदान पर जारी ये मैच पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुवाई वाली टीम के लिए बेहद जरूरी है।

दूसरी ओर, शुभमन गिल (Shubman Gill) एंड कंपनी यह भिड़ंत अपने नाम कर प्लेऑफ़ के लिए अपनी दावेदारी पक्की करने की कोशिश में होगी। ऐसे में जीत के लिए दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है। लेकिन मैच (GT vs SRH) शुरू होने से पहले दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए, जिसे जीतकर हैदराबाद ने गेंदबाजी का चयन किया।

हैदराबाद के लिए जीत जरूरी

GT vs SRH

आईपीएल 2024 की रनर-अप सनराइजर्स हैदराबाद का मौजूदा सीजन में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। कागजों पर मजबूत नजर आ रही इस टीम को नौ में से छह मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है। तीन जीत के छह अंकों के साथ वह इस समय पॉइंट्स टेबल में नौवें पायदान पर विराजमान है।

अब अगर हैदराबाद गुजरात टाइटंस को मात देने में नाकाम रहती है तो चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद उसके भी आईपीएल 2025 का सफर खत्म हो जाएगा। दूसरी ओर, शुभमन गिल की टीम ने नौ में से छह मैच जीतकर खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा है। इसके बाद अब उसका लक्ष्य एसआरएच (GT vs SRH) को हराकर अपनी दावेदारी पक्की करने का होगा।

टॉस जीतकर हैदराबाद ने चुनी गेंदबाजी

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के आगाज से पहले घरेलू टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस का सिक्का उछाला, जो कि एसआरएच के पक्ष में गिरा और कप्तान ने गेंदबाजी का चयन कर जीटी को पहले बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया।

इस मैच में गुजरात की टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। करीम जनत की जगह गेराल्ड कोएट्जी को मौका दिया गया है। 26 वर्षीय अफगानी गेंदबाज पिछले मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए थे। वह एक ओवर में 30 रन खर्च करके कोई सफलता हासिल नहीं कर सके।

GT vs SRH मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, नीतीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (सी), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी

गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: ईशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान, शेरफेन रदरफोर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, ट्रैविस हेड, राहुल चाहर, वियान मुल्डर

Tagged:

shubman gill pat cummins GT VS SRH IPL 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर