GT vs SRH: इंडिय प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 12वें मुकाबले में को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) आमने-सामने है. फैंस को दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त मैच देखने की उम्मीद है. यह मैच कुछ ही देर में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है. क्योंकि, दोनों टीमों के कप्तान टॉस (Toss) से लिए मैदान पर आ चुके हैं. सिक्का शुभमन गिल और पैट कमिंस की मौजूदगी में उछाला गया जो पैट कमिंस के पक्ष में गिरा. हैदराबाद के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
GT vs SRH: हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले चुनी बल्लेबाजी
- रविवार को आईपीएल 2024 का पहला डबल हैडर मुकाबले गुजरात टाइटंस और सनराजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) बीच खेला जा रहा है. इस मैच की शुरूआत होने में कुछ ही देर का समय बचा है.
- आपको बता दें कि हैदराबाद के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
- अब फैंस को दोनों टीमों के बीच कांटेदार मैच देखने को मिलेगा. दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है.
- गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल दो बड़े बदलाव के साथ अपने होम ग्राउंड पर उतर रहे हैं. इस मैदान पर उनके आंकड़े काफी घातक हैं. वहीं बदलाव की बात करें तो उन्होंने स्पेंसर जॉन्सन और साई किशोर को बाहर कर नूर अहमद दर्शन नालकंडे को अंतिम ग्यारह में शामिल किया है.
- जबकि दूसरी ओर हैदराबाद की बात करें तो पैट कमिंस बिना किसी बदलाव के साथ उतरे हैं. ऐसे में SRH की ओर से हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा का जलवा देखने को मिल सकता है. इन खिलाड़ियों ने मुंबई के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नमूना पेश किया था. जो गिल को भी मुसीबत में डाल सकते हैं.
गुजरात अपने घर में SRH को दे सकती है चुनौती
- सनराइंजर्स हैदराबाद की टीम ने अभी तक इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है. दोनों टीमों ने अभी तक कुल 2 मुकाबले खेले हैं. जिसमें एक में जीत और एक मैच में शिकस्त मिली है.
- ऐसे में दोनों टीमों की पूरी कोशिश होगी कि तीसरे मैच में विजयी रथ को आगे बढ़ाया जाए. पिछले सीजन में मुंबई के खिलाफ 277 रनों का स्कोर बनाकर आ रही एसआरएच के लिए गिल की सेना अपने घर में चुनौती पेश कर सकती है.
- GT के पास राशिद खान और मोहित शर्मा जैसे सुलझे हुए गेंदबाज है जो हैदराबाद के बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने देना चाहेंगे.
- बता दें कि दोनों टीमों के बीच IPL में अभी कुल 3 मैच खेले गए हैं. जिसमें गुजरात ने 2 और हैदराबाद ने एक मैच ही जीता है.
दोनो टीमों की प्लेइंग-XI कुछ इस प्रकार है
गुजराट टाइटंस की प्लेइंग-XI: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, उमेश यादव, नूर अहमद.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-XI: ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर),अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट.
यह भी पढ़ें: सिर्फ IPL ही खेलते दिखाई दे सकते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया में मौका मिलते ही हो जाते हैं फ्लॉप