SRH vs DC: हैदराबाद ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, नीतीश रेड्डी को पैट कमिंस ने किया बाहर
Published - 05 May 2025, 07:00 PM | Updated - 05 May 2025, 07:20 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 55वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की गुजरात टाइटंस (SRH vs DC) से भिड़ंत होने जा रही है। सोमवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस मैच के लिए दोनों टीमें आमने-सामने है। भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे पहले दोनों टीमों (SRH vs DC) के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए, जिसे जीतकर पैट कमिंस ने गेंदबाजी का चयन किया।
जीत के लिए भिड़ेगी दिल्ली-हैदराबाद

हैदराबाद में खेले जाने वाला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) मैच दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ़ के लिहाज से काफी अहम है। पैट कमिंस एंड कंपनी का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। दस में से सात मैच गंवाकर हैदराबाद अभियान से बाहर होने की कगार पर आ गई है। अगर आज SRH दिल्ली को मात देने में विफल रहती है, तो आधिकारिक तौर पर उसका प्लेऑफ से पत्ता कट जाएगा।
दूसरी ओर, टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत करने वाली डीसी को अपने पिछले दो मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है। अपने घर पर ही उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी, जिसकी वजह से वह टॉप-4 से बाहर हो चुकी है। इसमें दोबारा एंट्री करने के लिए कैपिटल्स की कोशिश सनराइजर्स को बड़े अंतर से हराने की होगी।
टॉस जीतकर हैदराबाद ने चुनी गेंदबाजी
SRH vs DC मैच शुरू होने से पहले अक्षर पटेल और पैट कमिंस टॉस के लिए मैदान पर आए, जिसके बाद दोनों के बीच सिक्का उछाला गया और वो सनराइजर्स हैदराबाद के पक्ष में गिरा। इसके बाद कप्तान ने गेंदबाजी का चयन कर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रण दिया। इस मैच के लिए दोनों टीमें बदलाव के साथ उतरी है। टी नटराजन को मुकेश कुमार की जगह कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। जबकि एसआरएच ने कामिंडू मेंडिस और नीतीश कुमार रेड्डी को ड्रॉप कर अभिनव मनोहर और सचिन बेबी को मौका दिया है।
SRH vs DC मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन
सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट: ट्रैविस हेड, हर्ष दुबे, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, मोहम्मद शमी
दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट: आशुतोष शर्मा, जेक फ्रेजर मैकगर्क, समीर रिज़वी, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा
यह भी पढ़ें: Team India में डेब्यू तो मिला लेकिन अब नहीं होगी इस खिलाड़ी की वापसी, भरी जवानी में बर्बाद हो सकता है करियर
Tagged:
SRH vs DC IPL 2025 pat cummins axar patel