KKR vs SRH: रविवार 26 मई को आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच खेला जाएगा. मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाना है. दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले में शानदार खेल दिखाकर फाइनल में जगह बनाई है.
श्रेयस अय्यर की अगुवाई में कोलकाता अपना तीसरा खिताब जीतने के लिए बेकरार है, जबकि एसआरएच कमिंस के नेतृत्व में अपना दूसरा खिताब जीतना चाहती है. फाइनल मुकाबले में कमिंस को कोलकाता के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन उतारने के लिए काफी सोच समझकर फैसला लेना होगा. ऐसे में वह इन 11 खिलाड़ियों के साथ फाइनल के मंच पर उतर सकते हैं.
KKR vs SRH: सलामी जोड़ी में नहीं करेंगे बदलाव
- एसआरएच के लिए अब तक ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की है. दोनो बल्लेबाज़ों का जादू इस सीज़न खूब देखनो को मिला है.
- अब तक खेले गए मुकाबले में हेड 14 मैच में 43.61 की शानदार औसत के साथ 567 रन बना चुके हैं. जबकि अभिषेक का भी बल्ला खूब गरजा है.
- उन्होंने 15 मैच में 34.42 की बेहतरीन औसत के साथ 482 रन बनाए हैं. ऐसे में पैट कमिंस फाइनल मुकाबले में सलामी जोड़ी में छेड़-छाड़ करने की गलती नहीं करेंगे.
मध्यक्रम में इन बल्लेबाज़ों को मौका
- तीसरे नंबर पर राहुल त्रिपाठी को मौका दिया जाएगा. जिन्होंने पिछले दो मुकाबले में शानदार बल्लेबाज़ी की है. आखिरी दो पारी में राहुल ने धुआंधार 37 और 55 रनों की पारी खेली है.
- इसके अलावा नंबर 4 पर नीतीश रेड्ड मोर्चा संभाल सकते हैं. रेड्डी भी बड़ी पारी खेलने का दम रखते हैं और पिछले कई मुकाबले से वे लगातार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं.
- वहीं लोअर मध्यक्रम में हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम और अब्दुल समद मोर्चा संभाल सकते हैं. क्लासेन पिछले मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ क्वालीफायर 2 में 34 गेंद में 50 रनों की पारी खेली थी.वहीं मार्करम के पास अच्छ खासा अनुभव है ऐसे में उनसे भी फाइनल में काफी उम्मीदें होंगी.
KKR vs SRH: ऐसा हो सकता है गेंदबाज़ी विभाग
- स्पिन गेंदबाज़ के रूप में शाहबाज़ अहमद को बतौर इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने पिछले ही मुकाबले में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट चटकाए थे.
- इसके अलावा अभिषेक शर्मा दूसरे स्पिनर के रूप में मोर्चा संभाल सकते हैं. अभिषेक ने भी पिछले मैच में 2 विकेट झटके थे.
- वहीं तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, टी नटराजन के अलावा भुवनेश्वर कुमार मोर्चा संभालेंगे. नटराजन अब तक खेले गए 13 मैच में 19 रन बना चुके हैं, जबकि कमिंस भी 15 मैच में 17 विकेट झटक चुके हैं.
केकेआर के खिलाफ फाइनल मुकाबले के लिए एसआरएच की संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन (शाहबाज़ अहमद इंपैक्ट खिलाड़ी)
ये भी पढ़ें: “पहली पारी खत्म हुई तो”, 176 के रनचेज में कैसे लड़खड़ा गई राजस्थान, संजू सैमसन ने बताया कहां हो गई सबसे बड़ी चूक