12-13 फरवरी को आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन होना है लेकिन, उससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने अपनी नई जर्सी को लॉन्च किया है. जो फैंस को खासा पसंद भी आ रही है. इससे पहले भी टीम की जर्सी ऑरेंज कलर की ही थी. दरअसल इस बार टीम ने सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिसमें कप्तान केन विलियमसन, अब्दुल समद और उमर मलिक का नाम शामिल है. पिछले साल टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. ऐसे में इस साल सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) नई टीम और नई जर्सी के साथ नई शुरूआत करना चाहेगी.
केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम ने लॉन्च की नई जर्सी
केन विलियमसन की कप्तानी वाली इस टीम को नया स्पॉन्सर मिल गया है. 15वें सीजन में टीम के खिलाड़ी अब इस नई टी-शर्ट में मैदान पर नजर आएंगे. हालांकि कलर में कुछ बदलाव देखने को नहीं मिला है. लेकिन, जर्सी लुक को थोड़ा चेंज कर दिया गया है. नई टी-शर्ट से जुड़ी एक तस्वीर साझा करते हुए टीम ने इसे एक शानदार कैप्शन भी दिया है.
सनराइजर्स हैदराबाद के साथ (Sunrisers Hyderabad) ने इस टी-शर्ट को फैंस के बीच इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, 'पेश है हमारी नई जर्सी'. इसके साथ फ्रेंचाइजी ने हैश टैग में #OrangeArmour for the #OrangeArmy #ReadyToRise #IPL का इस्तेमाल किया है. इस टी-शर्ट का भी कलर आरेंज ही है.
ऑक्शन में ऐसे खिलाड़ियों पर होगी फ्रेंचाइजी की नजर
बात करें आईपीएल 2022 के 15वें सीजन की तो उससे पहले 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाले 2 दिन के ऑक्शन में फ्रेंचाइजी कुछ अनुभवी तो कुछ युवा खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है. साल 2016 में डेविड वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) पहली बार चैंपियन बनी थी. वहीं पिछला सीजन टीम के लिए एक बुरी याद की तरह रहा. अब देखना दिलचस्प यह होगा कि टीम नए खिलाड़ियों और जर्सी के साथ 2016 का प्रदर्शन दोहरा पाएगी या नहीं.
नए सीजन के लिए होने वाली नीलामी में टीम की नजर सलामी बल्लेबाज समेत मध्यक्रम में विस्फोटक बल्लेबाजों की तलाश में होगी. बीते सीजन में टीम की सबसे बड़ी समस्या उसका मिडिल ऑर्डर था. इस साल तो टीम ने बल्लेबाज मनीष पांडे समेत राशिद खान जैसे गेंदबाजों को भी रिलीज कर दिया है. वहीं अब हैदराबाद अंबाती रायुडू, फाफ डुप्लेसिस और धवन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की ओर ऑक्शन में जाना चाहेगी.