RCB के हेड कोच ने अचानक दिया फ्रेंचाइजी को धोखा! करोड़ों का ऑफर मिलते ही इस टीम में हुए शामिल

Published - 07 Aug 2023, 12:29 PM

sunrisers hyderabad gets new head coach former rcb captain will take charge

RCB: आईपीएल 2023 में कुछ टीमों ने शानदार खेल दिखाया तो कुछ टीमों ने बेहद निराशजन प्रदर्शन किया था. खराब प्रदर्शन करने वाली टीम में सनराइजर्स हैदरबाद भी रही. जिसने अपने 14 मैच में केवल 4 मुकाबले ही जीते थे. खराब सीज़न के बाद अब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मैनेजमेंट ने अपने हेड कोच को हटा दिया है. उनकी जगह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) की टीम में सेंधमारी का काम कर दिया है. क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं.

RCB का पूर्व कप्तान बना एसआरएच का हेड कोच

Daniel Vettory

आगामी सीज़न को ध्यान में रखते हुए एसआरएच ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है. मैनेजमेंट ने हेड कोच को हटाकर डेनियल विटोरी को नया कोच नियुक्त किया है. हालांकि डेनियल विटोरी के लिए यह टास्क काफी मुश्किल होने वाला है. क्योंकि टीम के पास स्टार खिलाड़ियों की कमीं साफ नज़र आती है.

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद अब तक 6 साल के अंतराल में 3 कोच हटा चुकी है. साल 2019 से 22 तक टॉम मुडी ने एसआरएच का ज़िम्मा संभाला था और उनके साथ साल 2020-21 में ट्रेवर बेलिस भी कोचिंग युनिट का हिस्सा रहे थे. वहीं साल 2023 में ब्रायन लारा को ये ज़िम्मेदारी मिली थी.

ब्रायन लारा को मिलते थे 4 करोड़

Brian Lara

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रायन लारा को एक सीज़न के लिए 4 करोड़ रुपये मिलते थे. हालांकि डेनियल विटोरी को हेड कोच के लिए कितना पैसा मिलेगा ये साफ नहीं हो पाया है. लेकिन उम्मीद है कि डेनियल विटोरी को 4 करोड़ रुपये से अधिक मिलेंगे. डेनियल विटोरी साल 2022 से ऑस्ट्रेलिया टीम के सहायक कोच की भूमिका में हैं.

डेनियल विटोरी का आईपीएल करियर

Daniel Vettory

डेनियल विटोरी आईपीएल फ्रेंचाइजी आरीसीबी (RCB)का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने साल 2011 से 2012 तक आरसीबी की कप्तानी भी संभाली हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. उन्होंने 34 आईपीएल मुकाबले में 28 बल्लेबाज़ों को शिकार बनाया है. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7 से भी कम का रहा है. वह न्यूज़ीलैंड के लिए भी अपनी कप्तानी कर चुके हैं. उनके कार्यकाल में न्यूज़ीलैंड ने कमाल का प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़ें: भारत से अचानक छिनी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की मेजबानी, अब इस देश में होगा आयोजित, चौंकाने वाली है वजह

Tagged:

RCB IPL 2023 Daniel Vettori SRH