दुबई में हुई आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने खेमे को मजबूत करने के लिए खूब पैसे खर्च किए। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को खरीदने के लिए उसने अपना खजाना खाली कर दी। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले 19 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसके बाद उसको नीलामी में 6 खिलाड़ियों को खरीदने की जरूरत थी। ऐसे में लिहाजा, आईपीएल 2024 नीलामी में एसआरएच (Sunrisers Hyderabad) ने 30.80 करोड़ खर्च करते हुए छह खिलाड़ियों को खरीदा।
Sunrisers Hyderabad ने की ऐतिहासिक खरीदारी
मंगलवार को हुए आईपीएल 2024 ऑक्शन में 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने ऐतिहासिक डील कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को खरीदने के लिए 20 कोरद 50 लाख रुपए खर्च कर दिए।
इसी के साथ वह आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले SRH ने ट्रेविस हेड को 6 करोड़ 80 लाख रुपए में खरीदा। वानिंदु हसरंगा पर टीम ने डेढ़ करोड़ लुटाए। जयदेव उनादकट उन्हें 1.60 करोड़ में मिलें, जबकि आकाश सिंह और झटवेध सुबर्मण्यम को 20-20 लाख में लिया।
IPL 2024 Auction से पहले इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
गौरतलब है कि अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम (कप्तान), मार्को यानसेन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मार्कंडेय, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी और फजलहक फारूकी को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले रिटेन किया था।
शाहबाज अहमद को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ ट्रेड किया। आईपीएल 2024 ऑक्शन में ट्रेविस हेड (6.8 करोड़ रुपये), वानिंदु हसरंगा (1.5 करोड़ रुपये), पैट कमिंस (20.5 करोड़ रुपये), जयदेव उनादकट (50 लाख रुपये), आकाश महाराज सिंह (20 लाख रुपये) और जे सुब्रमणयम (20 लाख रुपये) को खरीदा।
IPL 2024 का खिताब जीत सकती है SRH
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में अच्छी खरीदारी की है। इससे फ्रेंचाइजी के पास अगला संस्करण जीतने की काफी संभावनाएं हैं। ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का खिताब दिलाने वाले पैट कमिंस को टीम हैदराबाद ने टीम में शामिल किया।
इसके अलावा वानिंदु हसरंगा पर दांव खेला। एडन मारक्रम, भुवनेश्वर कुमार और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी पहली से ही SRH के खेमे में मौजूद हैं। ऐसे में खिलाड़ियों के टीम में होने की वजह से SRH के आगमी संस्करण जीतन की संभावनाएं काफी ज्यादा लग रही हैं।
ऑक्शन में कितने पैसे खर्च किए?
30.80 करोड़
SRH के लिए मौजूदा पर्स वेल्यू कितनी है?
3.20 करोड़
रिटेन्शन के लिए कितनी रकम की खर्च?
66.00 करोड़
भारतीय-विदेश खिलाड़ी कितने?
16 भारतीय खिलाड़ी और नौ विदेशी खिलाड़ी आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम का हिस्सा होंगे।
आईपीएल 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम
अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम (कप्तान), मार्को यानसेन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मार्कंडेय, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी और फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रेविस हेड, वानिंदु हसरंगा, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, आकाश महाराज सिंह और जे सुब्रमणयम।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां