सनराइजर्स हैदराबाद इन 5 खिलाड़ियों को कर सकती है रीटेन, सभी खिलाड़ी है एक से बढ़ कर एक खतरनाक बल्लेबाज

author-image
CAH Cricket
New Update
Sunrisers Hyderabad

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम आईपीएल 2024 में सबसे सफल दो टीमों में से है। फ्रैंचाइजी में साल 2024 में टीम की कमान सौंपी नए नवेले कप्तान पेट कमिंस को, उससे पहले कप्तानी की जिम्मेदारी एडेन मारक्रम के पास थी। 

पेट कमिंस ने टीम में कुछ इस कदर जोश भरा की हर खिलाड़ी का प्रदर्शन शानदार तरीके से निखर कर सामने आया। इस चलते टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है और नई रीटेंशन पॉलिसी के तहत हर टीम केवल 5 खिलाड़ियों को ही टीम में रीटेन कर सकती हैं। तो ऐसे में किन पांच खिलाड़ियों को सनराइजर्स हैदराबाद रीटेन कर सकती है। आइए एक नजर डालते हैं….

यह भी पढ़िए- IND vs BAN: बांग्लादेशी फैन के ड्रामे से तंग आई UP पुलिस, रातों-रात खदेड़ा बांग्लादेश, बेईमानी कर आया था भारत

Sunrisers Hyderabad के कप्तान रहेंगे पेट कमिंस

आईपीएल 2024 में फ्रैंचाइजी (Sunrisers Hyderabad) ने 20.50 करोड़ की बड़ी रकम देकर पेट कमिंस को टीम से जोड़ा था। इसके बाद उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम की कप्तानी सौंपी गई। उन्होंने अपने नाम के मुताबिक काम करते हुए शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया तो वहीं टीम के प्रदर्शन में भी सुधार देखने को मिला। उनकी लीडरशिप में टीम ने फाइनल तक का सफऱ तय किया। आईपीएल 2025 में भी टीम उनको जाने नहीं देना चाहेगी और जरूर ही रीटेन कर इस बार भी कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपेगी। 

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा

दांए हाथ के ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हेड टी 20 विश्व कप में भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। पिछले आईपीएल सीजन की बात करें तो दोंनों ही बल्लेबाजों ने गेंदबाजों के मन में खौफ पैदा कर दिया था और कई रनों के मामले में कई रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए थे। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की तरफ से खेले 15 मैचों में ट्रेविस हेड ने 40 से ज्यादा की औसत और 191.55 की तेज तर्रार स्ट्राइक रेट के साथ 577 रन बनाए थे। तो वहीं अभिषेक शर्मा ने 16 मैचों में उन्होंने 204.21 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 484 रन बनाए थे। इसी के चलते टीम दोनों ही खिलाड़ियों को रीटेन करती हुई जरूर नजर आएगी।

हेनरिक क्लासेन

साउथ अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन भी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए पिछले साल अहम भूमिका में नजर आए थे। पारी के मिडिल ओवर्स में स्पिनरों को खेलने का शानदार अटैकिंग तरीका उनको खास बनाता है। आईपीएल 2024 में उन्होंने अपनी पारियों से दिखाया था कि वो क्या करने का दम रखते हैं। 16 मैचों की 15 पारियों में उन्होंने टीम के लिए 171 की स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए थे। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) मिडिल ऑर्डर में ऐसे खिलाड़ी को टीम से जाने देने की गलती नहीं कर सकती है। 

एडेन मारक्रम

साउथ अफ्रीका के ही अनुभवी बल्लेबाज और पिछले सीजन से पहले टीम की कप्तानी संभाल रहे एडेन मारक्रम भी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए अहम भूमिका निभाते हैं। नके टीम में रहने बल्लेबाजी को मजबूती मिलती है और टीम में स्थिरता आती है। मारक्रम 2022 से सनराइजर्स के साथ जुड़े हुए हैं। ऐसे में उम्मीद है कि सनराइजर्स (Sunrisers Hyderabad) की टीम मैनेजमेंट उन्हें भी रीटेन कर सकती है।

यह भी पढ़िए- 50 साल की उम्र तक CSK के लिए IPL खेलेंगे एमएस धोनी, BCCI के इस नए नियम से हुई उनकी चांदी

pat cummins Sunrisers Hyderabad IPL 2025 Mega auction