IPL 2024 Auction: 10 करोड़ी खिलाड़ी की ऑक्शन रूम में हुई गजब बेइज्जती, नीलामी में कपड़ों के भाव बिका ये ऑलराउंडर, SRH ने किया सस्ते का सौदा

author-image
Nishant Kumar
New Update
sunrisers hyderabad bought wanindu hasaranga for base price 150 crore in ipl 2024 auction

IPL 2024 Auction: आईपीएल के अगले सीजन यानी आईपीएल 2024 के लिए नीलामी मंगलवार 19 दिसंबर को दुबई में हो रही है। इस नीलामी में कुल 333 खिलाड़ियों पर बोली लग रही है, जिसमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। हर बार की तरह इस बार भी नीलामी में कुछ खिलाड़ियों पर खूब पैसे बरस रहे हैं. तो कुछ को उम्मीद से भी कहीं ज्यादा कम रकम लेकर संतुष्ट होना पड़ा है. इस लिस्ट में श्रीलंका के स्टार स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा का भी नाम शामिल है. जिन्हें पिछले ऑक्शन में 10 करोड़ से ज्यादा की रकम मिली थी. लेकिन मिनी ऑक्शन में उनके नाम मायूसी छाई रही. सिर्फ 1 फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी दिखाई. तो आइये जानते हैं क्या रहा हसरंगा का हाल...

वानिंदु हसरंगा को IPL 2024 Auction में मिला खरीदार

Wanindu Hasaranga Wanindu Hasaranga

मालूम हो कि हसरंगा वर्ल्ड कप और एशिया कप में चोटिल हो गए थे. इस वजह से वह इन दोनों टूर्नामेंट में नहीं खेल सके. इसके बाद आरसीसी ने आईपीएल 2024 की नीलामी(IPL 2024 Auction) से पहले वानिंदु हसरंगा को रिलीज कर दिया. हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्टार स्पिन गेंदबाज को रिलीज करने का फैसला हर किसी को हैरान करने वाला था.

श्रीलंकाई स्पिनर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत आईपीएल 2021 से की थी और पिछले 3 सीजन से वह इसी टीम के साथ थे. लेकिन, आईपीएल 2024 के लिए नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने हसरंगा को रिलीज कर सभी को चौंका दिया. लेकिन अब इस टीम ने उन्हें आईपीएल 2024 से पहले खरीद लिया है. बता दें कि श्रीलंकाई स्पिनर ने बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा था.

वाहिन्दु हसरंगा का ऐसा रहा है आईपीएल प्रदर्शन

Wanindu Hasaranga

ऐसे में जब आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) में वाहिंदु हसरंगा का नाम सामने आया तो सभी टीमों ने इस खिलाड़ी को अपने साथ शामिल करने में काफी दिलचस्पी दिखाई. लेकिन अंत में इस टीम ने इसे खरीद लिया. अगर श्रीलंकाई खिलाड़ियों के आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो इस स्टार स्पिनर ने आरसीबी के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. आईपीएल 2022 में उन्होंने 16.54 की औसत से 26 विकेट लिए, जबकि पिछले सीजन में उन्होंने 8 मैचों में 28.67 की औसत से 9 विकेट लिए थे. उन्होंने आरसीबी के लिए अब तक 26 मैचों में 35 विकेट लिए हैं.

बेस प्राइस- 1.5 करोड़

प्राप्त होने वाली राशि- 1 करोड़ 50 लाख

ख़रीदने वाली टीम- सनराइजर्स हैदराबाद 

ये भी पढ़ें: IPL में काम, देश के लिए आराम, सिर्फ पैसों की कठपुतली बनकर रह गया है भारत का ये दिग्गज खिलाड़ी

Sunrisers Hyderabad Wanindu Hasaranga IPL 2024 IPL 2024 Auction